13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News: बिहार में अब कोरोना मरीजों की होगी टीबी जांच, स्वास्थ्य विभाग का निर्देश

bihar coronavirus latest news: कोविड से संक्रमित सभी मरीजों की टीबी की भी जांच करायी जायेगी. दोनों बीमारियों में बहुत से समान लक्षण पाये जाते हैं. ऐसे में यह बीमारी एक दूसरे को अधिक प्रभावित कर सकती है. कोविड 19 बीमारी और टीबी की बीमारी का संबंध फेफड़े के संक्रमण से हैं.

कोविड से संक्रमित सभी मरीजों की टीबी की भी जांच करायी जायेगी. दोनों बीमारियों में बहुत से समान लक्षण पाये जाते हैं. ऐसे में यह बीमारी एक दूसरे को अधिक प्रभावित कर सकती है. कोविड 19 बीमारी और टीबी की बीमारी का संबंध फेफड़े के संक्रमण से हैं. दोनों बीमारियों में समान लक्षण पाये जाते हैं. कफ, बुखार और सांस लेने में तकलीफ पायी जाती है. ऐसे में यह आवश्यक है कि कोविड़ के साथ टीबी की जांच भी करायी जाये.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य द्वारा कोविड 19 मरीजों का टीबी की जांच भी करायी जाये. कोविड़ महामारी के दौरान टीबी के मरीजों का सर्च अभियान भी जारी रहनी चाहिए. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कोरोना महामारी के दौरान टीबी के मरीजों की मौत की संख्या बढ़ा है या नहीं. हाल ही में स्वास्थ्य ‌विभाग की ओर आइजीआइएमएस तथा एम्स सहित पीएमसीएच और राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पताल के प्राचार्य व सिविल सर्जन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये है.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दूसरे दौर में कम होने पर राज्य में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी केस नोटिफिकेशन को बढ़ाने की पहल की गयी है. इसके लिए जिलों के विभिन्न अस्पतालों को कुल 170 ट्रूनेट मशीन कोविड 19 टेस्ट के लिए उपलब्ध कराये गये थे. अब इन मशीनों का उपयोग कोविड संक्रमण की जांच के अतिरिक्त टीबी एवं रेजिस्टेंट टीबी की भी जांच में करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Coronavirus Third Wave: इन चार वजहों से बढ़ रहा है तीसरी लहर का खतरा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें