19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Updates : बिहार में कुल 75.58 फीसदी से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Coronavirus in Bihar बिहार में सोमवार को कोरोना के 228 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कुल संख्या बढ़कर 7893 हो गयी है. वहीं बिहार में अब तक कुल 5767 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि अभी तक कुल 1,63,476 सैंपल की जांच हुई है. इससे पहले राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 7,682 पहुंची थी. सोमवार को नये संक्रमित मरीज राज्य के 27 जिलों में पाये गये. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 52 लोगों की मौत हो गयी है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है.

लाइव अपडेट

बिहार में कुल 75.58 फीसदी से ज्यादा मरीज हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि आज शाम चार बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 1892 रह गयी है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 6027 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. यानी, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 75.58 से ज्यादा हो गया है. बिहार में अब तक कुल 169401 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

मधुबनी में मरीजों की संख्या 350 के पार

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या मे इजाफा होते जा रहा है. इससे लोगों में एक बार फिर से भय कायम हो गया है. सोमवार को एक साथ 29 नये मामले सामने आये हैं. इससे संख्या बढ़कर 354 हो गया. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी द्वारा अधिकृत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने की है.

कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को पटना में 36, मधुबनी में 27, सिवान में 27, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 18, दरभंगा में 17, किशनगंज में 11, नालंदा में 10, मुंगेर में 08, गोपालगंज में 07, वैशाली में 07, भागलपुर में 06, सुपौल में 05, बक्सर में 04, मधेपुरा में 04, कटिहार में 04, पूर्णिया में 04, भोजपुर में 02, सारण में 02, जमुई में 02, लखीसराय में 02, जहानाबाद में 01, मुजफ्फरपुर में 01, शेखपुरा में 01, औरंगाबाद में 01, बांका में 01, बेगूसराय में 01 और कैमूर में 01 मामले सामने आये.

गोपालगंज में बढ़ा सामुदायिक संक्रमण का खतरा

कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिले में एक साथ कई मरीज मिल रहे हैं. संक्रमित मरीज ऐसे हैं, जिनका कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.तीन दिन पूर्व एक साथ 35 कोरोना के मरीज मिले. शनिवार और रविवार को भी आठ-आठ संक्रमित मरीज मिले. इनमें से अधिकांश की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. पहले रेडजोन से आनेवाले लोगों में ही कोरोना का संक्रमण पाया जाता था, लेकिन अब सामुदायिक संक्रमण के जरिये घर में रहनेवाले सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं.

भोज देकर बेगूसराय लौटे दारोगा निकले कोरोना संक्रमित

बेगूसराय में पदस्थापित दारोगा भागलपुर आकर अपने मोहल्ले के लोगों को भेज देकर रविवार को वापस चले गये. जब दारोगा अपने थाने में पहुंचे, तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. सोमवार को दारोगा की पत्नी और बेटी का सैंपल सदर अस्पताल में लिया गया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दारोगा कहीं यहां कोरोना चेन बना कर तो नहीं चले गये.

एम्स में कैंसर पीड़ित कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत

पटना, एम्स में कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसका एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. पटना एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्ति सारण के दिघवारा का थे. उन्हें एम्स में 2 जून को भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति का कैंसर का चौथा स्टेज में इलाज चल रहा था. वहीं पटना एम्स में सोमवार को तीन नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिनमें नौबतपुर निवासी सात माह की बच्ची भी शामिल है. साथ ही अनिसाबाद निवासी एक 35 वर्षीय युवक की भी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.

पालीगंज में 15 मिले कोरोना पॉजिटिव 

शादी समारोह में भाग लेने के दौरान कई लोग कोरोना वायरस के शिकार हो गये. प्रखंड के नीरखपुर पाली पंचायत के वार्ड संख्या 2 व उसके आस-पास 19 जून को हुई जांच में 15 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं कई लोगों की जांच अब तक नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक निरखपुर पाली पंचायत के वार्ड संख्या 2 निवासी अंबिका चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र अनिल चौधरी जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर काम करता था, की बरात नौबतपुर के पिपलांवा गांव में गयी. शादी के दौरान ही अनिल की तबीयत बिगड़ने लगी. शादी के बाद 17 जून को पुनः उसकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थिति बिगड़ने के बाद उसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. इसके बाद अफवाह फैली कि अनिल की मौत कोरोना से हुई है. 19 जून को पालीगंज में कोरोना की जांच की गयी तो 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये

27 जिलों में मिले कोरोना के नये मामले 

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 27 जिलों में कोरोना के नये मामले पाये गये हैं. इनमें सर्वाधिक पटना में 36 नये केस मिले हैं. इसके अलावा सीवान व मधुबनी में 27-27, समस्तीपुर व सहरसा में 18-18, दरभंगा में 17, किशनगंज में 11, नालंदा में 10, मुंगेर में आठ, गोपालगंज व वैशाली में सात-सात, भागलपुर में छह, सुपौल में पांच, बक्सर, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार में चार-चार,सारण, जमुई व लखीसराय में दो-दो और औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, शेखपुरा व कैमूर में एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं.

सोमवार को राज्य में मिले 228 नये मामले 

राज्य में सोमवार को कुल 228 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें दरभंगा जिले के एक भाजपा विधायक व उनका चालक, समस्तीपुर जिले के एक बीडीओ और बेतिया मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 7893 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 136 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 5767 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. अब तक 52 की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें