बालू माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले अफसर आर्थिक अपराध इकाई के रडार पर है. बिहार में इन सभी अफसरों को चिह्नित कर लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार के बल पर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. इधर अवैध उत्खनन मामले में निलंबित किए गए रोहतास के निलम्बित डीएसपी संजय कुमार ने भ्रष्टाचार के बल पर अकूत संपत्ति अर्जित की है.
निलंबित डीएसपी संजय कुमार ने बालू से काली कमाई कर पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति बना डाली है. इसका खुला उस समय हुआ जब अपराध इकाई की टीम ने बुधवार को डीएसपी के पटना और बक्सर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कार्रवाई की. डीएसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति पाई गई है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई के थाने में संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
निलंबित डीएसपी की पत्नी गृहिणी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम करोड़ों की संपत्ति है. डीएसपी के पैतृक आवास बक्सर में पत्नी के नाम पर वर्ष 2018 में 7 डिसमिल व्यवसायिक जमीन 12 लाख रुपए में खरीदी गई थी. इस जमीन पर कमर्शियल मार्केट भी बनाया गया, साथ ही बक्सर के कोरानसराय में 8 डिसमिल कृषि जमीन 35 हजार रुपये में खरीदी गई.
डीएसपी ने काली कमाई को छिपाने के लिए पटना के राजीव नगर में भी अपनी पत्नी के नाम पर 29 लाख रुपए का एक मकान खरीदा है, भवन मूल्यांकन के बाद अचल संपत्ति और अधिक होने की संभावना जताई जा रही है. संजय कुमार साल 2005 बैच के डीएसपी हैं. संजय कुमार की पोस्टिंग रोहतास के डेहरी ऑन सोन के अलावा औरंगाबाद, सीतामढ़ी, भभुआ, नालंदा महाराजगंज, राजगीर में भी रही है.