17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नये मंत्रिमंडल के सभी 14 मंत्री करोड़पति, जानें मंत्रियों की शैक्षणिक प्रोफाइल

बिहार के नये मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्री बने हैं. ये सभी करोड़पति हैं. सभी 14 मंत्रियों की औसत संपत्ति 5.56 करोड़ की है. सबसे अमीर मंत्री राम सूरत राय हैं, जिनकी संपत्ति 26.88 करोड़ की है. वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री रामप्रीत पासवान हैं, जिनके पास 1.05 करोड़ की संपत्ति है.

बिहार के नये मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्री बने हैं. ये सभी करोड़पति हैं. सभी 14 मंत्रियों की औसत संपत्ति 5.56 करोड़ की है. सबसे अमीर मंत्री राम सूरत राय हैं, जिनकी संपत्ति 26.88 करोड़ की है. वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री रामप्रीत पासवान हैं, जिनके पास 1.05 करोड़ की संपत्ति है.

डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्रियों की संपत्ति…

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की संपत्ति 2.79 करोड़ की है. दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी की कुल संपत्ति 3.69 करोड़ की है. इसी तरह विजय चौधरी के पास 2.11 करोड़, विजेंद्र यादव के पास 2.24 करोड़, मेवालाल चौधरी के पास 12.30 करोड़, शीला कुमारी के पास 6.90 करोड़, अशोक चौधरी के पास 2.60 करोड़, संतोष मांझी के पास 2.57 करोड़ और मुकेश सहनी के पास 12.11 करोड़ की संपत्ति है.

मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज

राज्य की नयी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा मंगलवार को कर दिया जायेगा. मंगलवार को ही नयी सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक होगी. सुबह 11 बजे मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. देर रात तक विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति बन जाने के बाद कैबिनेट की बैठक के पहले इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

Also Read: NDA के डिप्टी सीएम चेहरे का भागलपुर से है पुराना नाता, इस बार दामाद को मिली है बिहार के उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी
सीएम इंजीनियर तो दोनों उपमुख्यमंत्री हैं इंटर पास, मुकेश सहनी नन मैट्रिक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : मैकनिकल इंजीनियरिंग,( एनआइटी पटना)

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद: इंटर मीडिएट

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी: इंटरमीडिएट

विजय कुमार चौधरी:एमए (पटना विश्वविद्यालय )

अशोक चौधरी: (पीएचडी मगध विश्वविद्यालय)

मंगल पांडेय: बीए ऑनर्स, (पटना विश्वविद्यालय)

शीला देवी: एमए (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय)

जिबेश कुमार: एमए पॉलिटिकल साइंस,( ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा)

अमरेंद्र प्रताप सिंह : बीएसएसी (मगध विश्वविद्यालय )

बिजयेंद्र सिंह यादव : उच्चतर माध्यमिक

मेवालाल चौधरी: पीएचडी ( बनारस हिंदू विश्वविद्यालय )

मुकेश सहनी: नन मैट्रिक

डॉ रामप्रीत पासवान: पीएचडी, (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय )

रामसूरत कुमार : स्नातक (भीमराव आंबेडकर विवि)

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें