पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को दोहराया कि तय समय पर ही विधानसभा चुनाव होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. उनके इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनाव को स्थगित करने की कुछ दलों की मांग को खारिज कर दिया है.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव को समय पर कराने की तैयारी कर रहा है. आयोग कोरोना को लेकर सारे एहतियात बरत रहा है. महामारी को लेकर सारे प्रबंध किये जायेंगे. लेकिन, विधानसभा चुनाव समय पर ही कराने का फैसला लिया गया है. हालांकि, आयोग ने चुनाव को लेकर पार्टियों से राय मांगी है. पहले उनसे 31 जुलाई तक सुझाव देने को कहा गया था. बाद में इसे बढाकर 11 अगस्त कर दिया गया है.
Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार के विश्वविद्यालयों में 4500 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को हरी झंड़ी, जानें मेधा सूचि कैसे होगी तैयार…
वहीं एनडीए की घटक लोजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में अभी विधानसभा का चुनाव टाल देना चाहिए. एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में अभी कोरोना कितना बढ़ेगा और कितनी दूर तक जायेगा, कोई नहीं जानता. ऐसे में जहां लाखों शिक्षक पोलिंग अफसर होंगे, लाखों की संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, इसलिए लोजपा की राय अभी चुनाव टाल देने की है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़े या अन्य कदम उठाने पड़े, यह हम नहीं जानते, लेकिन गरीबों की जान जोखिम में नहीं डाला जाना चाहिए. पासवान ने कहा कि चुनाव हो तो सभी मतदाताओं को उनके वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए. जदयू चुनाव चाहता है, इस सवाल पर पासवान ने कहा कि जदयू ने कोई सर्वे कराया होगा. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में अब भी इलाज का अभाव है. केंद्र सरकार को दिल्ली के तर्ज पर बिहार पर भी ध्यान देना चाहिए.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya