अनुपम कुमार, पटना: बिहार चुनाव २०२० में 13 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल होगा. इनमें से पटना एयरपोर्ट पर छह हेलीकॉप्टर पहुंच चुके हैं, जबकि अगले दो दिनों में सात और पहुंचने वाले हैं. शनिवार से इनकी उड़ान शुरू होगी. पटना पहुंच चुके छह हेलीकॉप्टरों में पांच भाजपा का जबकि एक जदयू का है. जबकि अगले दो दिनों में कांग्रेस के लिए दो, राजद, जनाधिकार पार्टी, लोजपा, रालोसपा और वीआइपी के लिए एक-एक हेलीकॉप्टर आयेगा.
इनमें कांग्रेस, राजद और रालोसपा की बुकिंग हो चुकी है, जबकि लोजपा और जनाधिकार पार्टी की डील अंतिम चरण में है. वीआइपी ने भी बुकिंग के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. पटना पहुंच चुके छह हेलीकॉप्टरों में एक सिंगल इंजन और पांच डबल इंजन वाले हैं.
बिहार इलेक्शन २०२० के लिए आने वाले सात हेलीकॉप्टरों में कांग्रेस (2), लोजपा(1) और वीआइपी(1) के हेलीकॉप्टर डबल इंजन वाले होंगे, जबकि राजद(1), रालोसपा(1) और जनाधिकार पार्टी(1) के हेलीकॉप्टर सिंगल इंजन वाले होंगे.
Also Read: Ram Vilas Paswan: घर से निकले डीएसपी बनने लेकिन विधायक बन कर लौटे थे रामविलास पासवान, जानें पिता ने क्यों दिए थे पांच सौ रूपए…
मॉडल- बैठने की क्षमता- इंजन
बेल 407 -5 -सिंगल
EC 135 -5 -डबल
अगोस्टा 109 -5- डबल
एमडी 900 -6- डबल
अगोस्टा 169 -8- डबल
रॉबिनसन R66 -3 -डबल
राजनीतिक पार्टी -हेलीकॉप्टरों की संख्या
भाजपा- पांच (एक बेल 407+एक एमडी 900+दो EC135+ एक अगोस्टा 109)
जदयू -एक (एक अगोस्टा 169)
कांग्रेस- दो(एक EC135+ एक अगोस्टा 109)
राजद- एक(एक बेल 407)
रालोसपा- एक (एक रॉबिनसन R66)
लोजपा और जनाधिकार पार्टी की डील पूरी नहीं होने के कारण सेवा प्रदाता एविएशन कंपनी का नाम अब तक अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है, पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोजपा डबल इंजन वाला जबकि जनाधिकार पार्टी सिंगल इंजन वाला हेलीकॉप्टर किराये पर लेने की बातचीत कर रही है. वहीं वीआइपी अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि वे डबल इंजन वाला एक पांच सीटर हेलीकॉप्टर जल्द लायेंगे, हालांकि सेवा प्रदाता एविएशन कंपनी का नाम अब तक तय नहीं हुआ है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya