पटना़ एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम चरण की बातचीत जारी है. हम पार्टी कितनी सीट पर कहां- कहां चुनाव लड़ेगी, एक अक्तूबर को इसकी घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली मुलाकात थी.
सूत्रों का कहना है कि मांझी ने मुख्यमंत्री को 16 सीटों की सूची सौंप दी है. अब नीतीश कुमार को फैसला लेना है कि वह कितनी सीट देते हैं. हम को उम्मीद है कि कम से कम आठ से दस सीटें मिल ही जायेंगी. हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने पूर्व मुख्यमंत्री के हवाले से बताया कि साढ़े चार बजे दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. काफी देर तक चली इस मुलाकात में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के सामने अपनी बात को रखा.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को बूथों के मतदाताओं तक पहुंचाएं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में अनगिनत कार्य हुए हैं. संगठन के सभी साथियों का दायित्व है कि उन कार्यों की चर्चा बूथ स्तर तक और घर-घर जाकर करें. यह बातें उन्होंने क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों और सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान रविवार को कहीं. इन बैठकों का आयोजन दो अलग-अलग पालियों में प्रदेश जदयू कार्यालय में किया गया था.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya