6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन, जानें नितिन, शशि, सत्येंद्र के साथ किसने किया नामांकन

Bihar Election 2020 : गुरुवार को विभिन्न राजनैतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पहले गुरुवार को विभिन्न राजनैतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के कई चर्चित प्रत्याशी शामिल थे. नामांकन को लेकर आने वालों ने कोविड 19 को लेकर गाइडलाइन का पालन बखूबी किया. यही कारण था कि सादगी से वे आये और इस बार पूर्व की तरह समर्थकों का हुजूम भी नहीं था.

गुरुवार को मनेर से 10, दानापुर से चार, बांकीपुर से आठ, बख्तियारपुर से पांच, कुम्हरार से छह, दीघा से पांच, फतुहा से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है. फुलवारी और पटना साहिब के उम्मीदवारों की सूची नहीं मिल सकी है.

मनेर : मनेर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा के निखिल आनंद ने नामांकन किया है. इस सीट से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय के अजय कुमार सिंह, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के कृष्ण भगवान सिंह, निर्दलीय विकास कुमार, जवाहर सिंह, सन्नू देवी, राजकिशोर सिंह, रंधीर कुमार, भारतीय मानवता पार्टी की शोभा देवी, जय महाभारत पार्टी के सतीश कुमार ने नामांकन भरा है.

दानापुर : दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें भारतीय राष्ट्रीय दल से सिद्धेश्वर प्रसाद, लोकतांत्रिक सर्वजन पार्टी से अमरेंद्र कुमार, निर्दलीय सुरेंद्र प्रसाद, जवान किसान मोर्चा से राकेश कुमार रंजन शामिल थे.

बांकीपुर : पटना शहरी क्षेत्र की बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा के उम्मीदवार नितिन नवीन ने नामांकन किया. इस सीट से गुरुवार को भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के संजीव कुमार, न्यू भारत मिशन के चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, भारतीय मोमिन फ्रंट के विकास कुमार रॉय, जनतांत्रिक पार्टी लोकतांत्रिक के इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, निर्दलीय मनीष बरियार, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के रॉकी चौहान, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के दुक्खन पासवान ने भी नामांकन भरा है.

बख्तियारपुर : बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अनिरूद्ध कुमार ने गुरुवार को नामांकन किया है. इस सीट से गुरुवार को जेकेएम के उमेश पंडित, बीजेकेडी की अवंतिका सिंह, जाप के पुरुषोत्तम कुमार, स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक के रंधीर कुमार ने भी नामांकन किया है.

कुम्हरार : कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय मधुमेश चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से प्रभुनाथ प्रसाद आजाद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी सुमित रंजन सिन्हा, भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक से पुरुषोत्तम कुमार, जन अधिकार पार्टी से राजेश रंजन, भारतीय सबलोग पार्टी से शरद ने भी अपना नामांकन किया है.

दीघा : दीघा विधानसभा सीट से महागठबंधन के हिस्सा सीपीआइएमएल की उम्मीदवार शशि यादव ने गुरुवार को नामांकन भरा है. इस सीट से गुरुवार को जनता दल सेक्यूलर से मनोज कुमार, स्वाभिमान पार्टी से दीनानाथ पासवान, नेशनल जागरण पार्टी से संजय यादव, निर्दलीय वारूणी पूर्व ने नामांकन भरा है.

फतुहा : भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के विजय कुमार शुक्ला, भाजपा के सत्येंद्र कुमार सिंह, संयुक्त किसान विकास पार्टी के विनय सिंह, निर्दलीय धीरेंद्र कुमार, बीएसपी के सुनील कुमार ने नामांकन कराया.

फुलवारीशरीफ : फुलवारी सुरक्षित सीट से अबतक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिनमें गुरुवार को अमरेंद्र कुमार संयुक्त विकास किसान पार्टी, कुमारी प्रतिभा एआइएमआइएम, रामेश्वर पासवान राष्ट्रीय जन सभावना पार्टी, श्रीराज पासवान प्रबल भारत पार्टी, सत्येंद्र पासवान जन अधिकार पार्टी, मोती राम अंबेडकर नेशनल कांग्रेस, गजेंद्र मांझी भारतीय सबलोग पार्टी, धुरी दास पीपल पार्टी आॅफ इंडिया, डेमोक्रेटिक, बच्चू पासवान बहुजन मुक्ति पार्टी, अर्जुन पासवान भारतीय मोमिन फ्रंट, शीला देवी लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी जबकि पवन पासवान संयुक्त विकास पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

पटना साहिब : पटना साहिब विधानसभा से गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी से चंद्रशेखर दास, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से मो महमूद कुरैशी, भारतीय सबलोग पार्टी से योगेश कुमार शुक्ला व निर्दलीय मिथिलेश कुमार राय ने नामांकन परचा दाखिल किया है. अब तक 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि 17 नामांकन पत्र की बिक्री हो चुकी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें