बिहार चुनाव 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. राज्य के कुल 243 में से 71 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी दौरान बिहार में नेताओं का कोरोना की चपेट में आने का भी सिलसिला जारी है. राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, शहनवाज हुसैन के बाद अब NDA में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
दरभंगा में आज आयोजित प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हमने कोरोना की जांच करायी, रिपोर्ट पॉजिटिव आया है हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है।आप में से जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए थे,उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) October 28, 2020
VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि दरभंगा में आज आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हमने कोरोना की जांच करायी, रिपोर्ट पॉजिटिव आया है हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप में से जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए थे,अपनी जांच करा लें.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. वहीं आज दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी, अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी. वो सियासी लोग जो बार-बार हमें तारीख पूछते थे, मजबूरी में अब वो भी तालियां बजा रहे हैं.