पटना: पटना सदर के तीन विधानसभा दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार विधानसभा के लिए सभा व रैली आयोजित करने के लिए 12 भवन व 11 स्थल का जिला प्रशासन ने चयन किया है. इन भवनों व स्थलों पर ही सभा या रैली करायी जा सकती है. हालांकि अन्य जगहों पर भी सभा कराने की इजाजत पूरी जांच करने के बाद दी जा रही है. पटना सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह ने बताया कि अन्य जगहों पर भी सभा करने की इजाजत जांच करने के बाद दी जा रही है.
दीघा विधानसभा क्षेत्र-
भवन- अधिवेशन भवन
स्थल- वेटनरी कॉलेज, बसु खेल परिसर, मिलर हाइ स्कूल, गर्दनीबाग स्कूल, पाटलिपुत्र चौराहा मैदान, केवी सहाय हाइ स्कूल, महंत हनुमान शरण कॉलेज मैनपुरा,
भवन- बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स, कालिदास रंगालय, हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन, प्रेमचंद रंगशाला, भारतीय नृत्य कला मंदिर, रविंद्र भवन, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, बापू सभागार, ज्ञान भवन
स्थल- पटना कॉलेज मैदान , साइंस कॉलेज मैदान
भवन- महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन, विद्यापति भवन
स्थल- मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र बालक हाइ स्कूल राजेंद्र नगर, शाखा मैदान बहादुरपुर
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya