18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election: कोरोना ने चुनावी खर्च पर लगायी लगाम, 15 लाख के अंदर ही प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने लड़ लिया चुनाव, सबसे ज्यादा इसने किया खर्च

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोरोना ने चुनावी खर्च पर पूरी तरह लगाम लगा दी. पटना जिले के एक भी उम्मीदवार का चुनाव में 15 लाख से अधिक खर्च नहीं हुआ. जबकि चुनाव आयोग ने अधिकतम खर्च की राशि 28 लाख निर्धारित की थी.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोरोना ने चुनावी खर्च पर पूरी तरह लगाम लगा दी. पटना जिले के एक भी उम्मीदवार का चुनाव में 15 लाख से अधिक खर्च नहीं हुआ. जबकि चुनाव आयोग ने अधिकतम खर्च की राशि 28 लाख निर्धारित की थी.

उम्मीदवारों का अधिकांश खर्च टेंट, पंडाल आदि में हुआ. खाने-पीने में ज्यादा खर्च नहीं हुआ. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम उम्मीदवारों के खर्च की पूरी लिस्ट खुद बना रही थी और उम्मीदवार खुद भी बना रहे थे.

Also Read: Bihar Election 2020 Live Update: सीमांचल में मतदान से पहले गिरिराज सिंह ने खेला पॉपुलेशन कार्ड, कहा- जनसंख्या विस्फोट रोकने के लिए NDA को वोट करें

इसमें दो-तीन उम्मीदवारों की प्रशासन द्वारा बनायी गयी खर्च की लिस्ट से पूरी तरह मैच नहीं हुई. हालांकि अंतर ज्यादा नहीं था. खास बात यह है कि पटना जिले के निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे अधिक बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के कर्मवीर सिंह यादव ने 14 लाख 36 हजार 869 रुपये खर्च किया.

करीब नेताओं  ने नहीं दिया खर्च  का हिसाब, भेजा गया नोटिस

पटना जिले के 14 विधानसभा में 255 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से पहले व दूसरे चरण के अधिकांश उम्मीदवारों ने चुनाव के दौरान हुए खर्च का पूरा ब्यौरा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को दे दिया. इसे चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है.

पहले चरण के उम्मीदवारों को 26 अक्तूबर तक और दूसरे चरण के उम्मीदवारों को एक नवंबर तक चुनाव से पहले के खर्च का हिसाब देना था. इनमें से कुछ ने आधा-अधूरा खर्च का ब्यौरा दिया. ऐसे करीब एक दर्जन उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस भेजा गया है और जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, दानापुर की भाजपा प्रत्याशी ने एक नवंबर तक खर्च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. इसके कारण उनके दिये गये जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है.

Also Read: Lalu Yadav News: बिहार चुनाव परिणाम से पहले जेल से बाहर नहीं आएंगे लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी को अकेले मनाना होगा जन्मदिन

व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने खर्च का ब्यौरा नहीं भेजा है, उन्हें नोटिस भेजा गया है. वैसे ही उम्मीदवारों का वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है, जिन्होंने खर्च का ब्यौरा नहीं भेजा था.

14 विस क्षेत्र के प्रमुख उम्मीदवारों ने कितने किये खर्च

मोकामा

अनंत सिंह, राजद 
845012 रुपये

राजीव लोचन नारायण सिंह, जदयू, 878820 रुपये

दीघा

सीपीआइ एमएल-शशि यादव-अपलोड नहीं है

संजीव चौरसिया, भाजपा 1340396 रुपया

बाढ़

 सत्येंद्र बहादु, कांग्रेस 840628 रुपये

ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा 1363239 रुपये

बांकीपुर

लव सिन्हा, कांग्रेस 1475078 रुपये

नितिन नवीन, भाजपा 510753 रुपये

बख्तियारपुर

अनिरूद्ध कुमार, राजद 385361 रुपये

रणविजय सिंह, भाजपा 519730 (26 अक्तूबर तक)

मसौढ़ी

रेखा देवी, राजद
1075627 रुपये

नूतन पासवान, जदयू 434546 रुपये

मनेर

राजद-
भाई वीरेंद्र

भाजपा-निखिल आनंद दोनों उम्मीदवारों का पूरा व्यय का खर्च अपलोड नहीं है.

फुलवारी

सीपीआइ एमएल -गोपाल रविदास- अपलोड नहीं हैं.

जदयू – अरुण मांझी-239474 (27 अक्तूबर तक 
का)

पालीगंज

प्रवीण सिंह, कांग्रेस
283695 रुपये

नंदकिशोर यादव, भाजपा 510551 (26 अक्तूबर तक)

फतुहा

रामानंद यादव, राजद 576270 रूपये

सत्येंद्र सिंह, भाजपा 
267197 (26 अक्तूबर तक)

दानापुर

रीतलाल यादव, राजद 453282 रुपये

आशा देवी, भाजपा- अपलोड नहीं है. (26 अक्तूबर तक)

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें