15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election First Phase: नहीं मिल रहा वोटर कार्ड? तो मतदान केंद्र ले जाएं इन 11 पहचान पत्र में से कोई एक

Bihar Election 2020, Documents Required For Voting : विधानसभा चुनाव के अवसर पर सभी मतदाता बुधवार को निर्भीक व स्वतंत्र रूप से बिना किसी दबाव के मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन गया द्वारा सभी व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र है, वह तो मतदान करेंगे ही. लेकिन, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, अथवा खो गया है, वह भी अपने 11 दस्तावेज में से किसी एक को दिखा कर मतदान कर सकते हैं.

Bihar Election 2020, Documents Required For Voting : विधानसभा चुनाव के अवसर पर सभी मतदाता बुधवार को निर्भीक व स्वतंत्र रूप से बिना किसी दबाव के मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन गया द्वारा सभी व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र है, वह तो मतदान करेंगे ही. लेकिन, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, अथवा खो गया है, वह भी अपने 11 दस्तावेज में से किसी एक को दिखा कर मतदान कर सकते हैं.

उन्होंने बताया है कि पहचान के 11 दस्तावेज में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस के पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी), मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र (सांसद, विधायक, विधान पार्षद के सदस्यों को जारी) एवं आधार कार्ड शामिल हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह उपरोक्त फोटो युक्त 11 दस्तावेज में से किसी एक दस्तावेज को दिखाने पर मतदाता को मतदान करने देंगे. उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया कि वह उपरोक्त किसी एक दस्तावेज को अपने साथ अवश्य ले जाएं, जिससे उनकी पहचान स्थापित हो और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

ऐसे करें ऑनलाइन चेक

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://eci.gov.in) पर सबसे पहले जाएं और बायीं तरफ ऊपर दिख रहे MENU में क्लिक करें.

यहां आपको नो योर पोलिंग बूथ (Know your polling booth) पर क्लिक करना होगा.

जिसके बाद एक नई पेज में आपको सर्च बाई डिटेल (Search by Details) या विवरण द्वारा खोज का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा सर्च बाय एपिक नंबर (Search by EPIC No.) या पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोज का भी ऑप्शन होगा.

जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, उम्र समेत अन्य जानकारियां भरकर सर्च करना होगा.

याद रहे कम जानकारी भरने से आपके पास उससे सर्च से संबंधित ज्यादा ऑप्शन आ सकता है. इसलिए ज्यादा और सटिक जानकारियां भरें तो अपना नाम लिस्ट में खोजने में परेशानी नहीं होगी.

Also Read: Bihar 1st Phase Election: वोट डालने से पहले जरूर चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम, देखें ये 3 आसान उपाय
एसएमएस से कैसे करें चेक ?

वोटर लिस्ट में यदि नाम चेक करना है तो आप एसएमएस (SMS) से भी आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर SMS <ECI> space <EPIC No> लिखकर 1950 पर मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद वहां से नाम कंफर्मेशन मिल जाएगा.

फोन नंबर से कैसे करें चेक ?

मतदाता अपने मोबाइल नंबर से भी मतदाता सूची में नाम आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल करके पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें