24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election: बिहार चुनाव में गरमा सकता है लव जिहाद का मुद्दा, सीमांचल में ओवैसी और CM योगी आमने-सामने

Bihar ELection: बिहार विधानसभा चुनाव में वैसे तो मुख्य मुद्दा विकास और रोजगार ही है लेकिन दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी रैलियों में राम मंदिर, तीन तलाक से लेकर धारा 370 पर बात होने लगी. अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. ऐसा माना जा रहा है कि लव जिहाद का मुद्दा भी बिहार चुनाव में उठ सकता है.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में वैसे तो मुख्य मुद्दा विकास और रोजगार ही है लेकिन दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी रैलियों में राम मंदिर, तीन तलाक से लेकर धारा 370 पर बात होने लगी. अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. ऐसा माना जा रहा है कि लव जिहाद का मुद्दा भी बिहार चुनाव में उठ सकता है. सीमांचल के इलाके में तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान होना है.

सीमांचल में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है और यहां ध्रुवीकरण के लिए लव जिहाद जैसे मुद्दे को गरमाने की कोशिश हो सकती है. सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम चंपारण के वाल्मिकी नगर में रैली की. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कटिहार के मनिहारी विधानसभा इलाके में रैली की. सीएम योगी ने अपनी रैली में लव जिहाद का जिक्र नहीं तो किया लेकिन औवैसी ने जरूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को नसीहत दे डाली.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Election LIVE Update: चुनावी रैली में बोले पप्पू यादव- जिन लोगों ने बिहार को डुबोया है, उन्हें करारा जवाब मिलेगा

रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने सीएम योगी को निशाने पर रखा. कहा कि लव जिहाद पर आर्टिकल 21 की तरह अच्छे से उन्हें पढ़ना चाहिए. कहा कि हम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज कर रहे हैं कि आर्टिकल 21 क्या कहता है पढ़े और पढ़ कर देश को बताएं. कहा कि बिहार में इनकी दाल नहीं गल रही है. इसलिए नफरत फैलाना चाहते हैं.

ओवैसी के इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि भाजपा भी ऐसे विवादित मुद्दे पर अब पलटवार करेगी. हालांकि बिहार की रैली में सीएम योगी ने लव जिहाद को लेकर कुछ भी नहीं बोला है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दूसरे चरण के चुनाव के पहले राम मंदिर को लेकर अपना विचार सामने रख चुके हैं.

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि बिहार चुनाव नारियल फोड़ने और बम फोड़ने वालों के बीच है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद को लेकर सियासत गरम है.

Also Read: Bihar Election: जीतनराम मांझी ने की रामविलास पासवान के मौत की जांच की मांग, चिराग की भूमिका पर उठाए सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें