पटना/दरभंगा/मुजफ्फरपुर : पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के नवल किशोर यादव ने पांचवीं बार जीत दर्ज की. वहीं, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मदन मोहन झा लगातार दूसरी बार विजयी घोषित किये गये हैं, जबकि तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो संजय सिंह व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार पांडेय चुनाव जीत गये हैं.
वहीं, तिरहुत स्नातक क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर आगे चल रहे थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का परिणाम शुक्रवार को शाम तक मिलने की उम्मीद है.
विधान परिषद की आठ (चार शिक्षक व चार स्नातक) सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई. पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में नवल किशोर यादव ने राजद के नारायण यादव को 1296 वोटों से हरा दिया. नवल को 3173, जबकि नारायण यादव को 1877 वोट मिले.
वहीं, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में डॉ मदन मोहन झा को कुल 5011 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी डॉ सुरेश राय को 2917 मत मिले. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रो संजय सिंह को 3324 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे भूषण झा को 2015 वोट मिले.
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर ने बढ़त बनायी. पहले राउंड में उन्हें प्रथम वरीयता के 4987 वोट मिले. वहीं राजद के मनीष मोहन को 3351 वोट मिले.
तीसरे स्थान पर प्रणय कुमार रहे, उन्हें 1791 वोट मिले. स्नातक निर्वाचन में कुल वोटर 94 हजार 775 हैं जिनमें 43.91 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे.
Posted by Ashish Jha