15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी

Bihar Chunav Result 2020 (बिहार चुनाव रिजल्ट 2020) Live Updates, Seat Tally, Party Performance in Bihar Assembly Election Result : तीन चरण में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बीच, राजद ने चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे घोषित हो गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में 75 सीटों को जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं 74 सीट जीतकर BJP दूसरे स्सथान पर है. Bihar Election Result 2020 & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

सीएम नीतीश के नए कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह?

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद एनडीए में नई सरकार बनाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है. आज दिल्ली से भाजपा नेताओं की टीम पटना आ रही है. बिहार में भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच बैठक होगी, जिसमें नीतीश कैबिनेट पर मंथन होगा. इस बार एनडीए में हम और वीआईपी जैसी पार्टियां भी शामिल हैं, ऐसे में उनका भी प्रतिनिधित्व दिख सकता है.

बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई : पीएम मोदी

बिहार के नतीजों को ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'' के मंत्र की जीत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि वे पारखी भी हैं और जागरूक भी. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है। बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं! बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है.''

हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, नीतीश जी के नेतृत्व में NDA के कार्यकर्ता, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे: पीएम

परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा - PM मोदी

दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है. ये देश का युवा भली-भांति जानता है. परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं - PM मोदी

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 1

21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो : PM मोदी

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 2

भाजपा की सफलता के पीछे उसका गवर्नेंस मॉडल है -PM

भाजपा की सफलता के पीछे उसका गवर्नेंस मॉडल है। जब लोग गवर्नेंस के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं। भाजपा सरकारों की पहचान ही है - गुड गवर्नेंस : PM मोदी

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 3

मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है। आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी : PM मोदी

'बिहार में सीएम होंगे नीतीशे कुमार'

बिहार में चुनावी रिजल्ट के बाद सीएम पद को लेकर लग रही अटकलों पर पीएम मोदी ने विराम लगा दिया है. बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार आगे काम करेगी और विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाएगी.

मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही. धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है : PM मोदी

बिहार चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया

बिहार चुनाव में मिली जीत पर पीएम मोदी देंगे 'विजय संदेश'.

बिहार में मिली पर जीत पर BJP कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित.

भाजपा नेता उमा भारती ने की तेजस्वी की तारीफ

दलाई लामा ने सीएम नीतीश को दी बधाई

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने पत्र लिख कर सीएम नीतीश को जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, "मैं आप के लिए प्रार्थना करता हूं कि बिहार के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां हैं, उन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे."

पीएम के करिश्माई नेतृत्व, एनडीए के सुशासन की वजह से मिली बिहार चुनाव में जीत : सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और केंद्र व राज्य सरकार के सुशासन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि विपक्ष द्वारा चलाए जा रहे नकारात्मक अभियान के बावजूद भारत के लोगों को राजग के विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है.

कांग्रेस की हार के पीछे कई वजह : मदन मोहन झा

बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इसकी कई वजह रही. इसमें पार्टी को अपनी परंपरागत सीटें भी महागठबंधन के लिए छोड़नी पड़ी. इसमें जीत की सीट भी शामिल है. पार्टी यह समीक्षा करेगी कि 70 सीटें मिलने के बाद कम प्रत्याशियों की जीत कैसे हुई?

इवीएम पर भरोसा, प्रशासनिक स्तर पर हुई हेराफेरी : कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने इवीएम पर भरोसा जताया. हालांकि, पार्टी नेताओं ने एनडीए की जीत को प्रशासनिक स्तर से हेराफेरी का नतीजा बताया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा कहा कि मतगणना के दौरान प्रशासनिक स्तर पर हेराफेरी कर नतीजों को बदला गया. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इसकी कई वजह रही.

LJP संस्थापक के घर- परिवार तक के लोग हार गये

राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज समस्तीपुर से सांसद है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाल ही में निधन के कारण संवेदना की लहर की बात की जा रही थी. इसके बाद भी चिराग पासवान के बहनोई मृनाल पासवान उर्फ धनंजय राजापाकर सीट तीसरे नंबर पर रहे. उनको मात्र 24689 वोट मिले. कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी 55299 वोट पाकर जीत गयीं. पारिवारिक सीट रोसड़ा से रामविलास पासवान के भतीजे एवं पूर्व सांसद (स्व.रामचंद्र पासवान) के पुत्र और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंसराज के भाई किशन राज भी बुरी तरह हार गये. वह मात्र 22995 वोट लाये.

BJP की प्रचंड जीत पर शाह ने नड्डा को दी बधाई

बिहार विधानसभा सहित कई राज्यों में मिली भाजपा की जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. बता दें कि आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया जाएगा. इसमें शाह और पीएम मोदी बी शामिल होंगे. पूरे देश की निगाहें इस योजन पर है.

दिवाली के बाद CM पद की शपथ लेंगे Nitish kumar

बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही. यह तय है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उनका शपथ ग्रहण कब होगा ये तो तय नहीं है लेकिन जदयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.बता दें कि नीतीश कुमार अब जब शपथ लेंगे, तो बतौर मुख्यमंत्री वो सातवीं बार पद संभालेंगे. इधर बिहार में लगातार एनडीए में जश्न का माहौल है. पटना में जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शाम को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी हो रही है.

जीतनराम मांझी बोले- अपने चिराग से भस्म हो गए हैं

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है... ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं:

बिहार में विधानसभा में इस बार दिखेंगे 66 नये चेहरे

बिहार विधानसभा के चुनाव में 66 उम्मीदवार ऐसे रहे, जो पहली बार चुनाव मैंदान में उतरे और जीत हासिल की. इनमें सबसे अधिक राजद के तीस विधायक हैं. भाजपा ने इस बार के चुनाव में करीब 25 फीसदी युवा और पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया था, जिसमें से 15 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. 25 में 15 यानी 60 फीसदी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जदयू के पांच नये उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. जबकि, भाकपा माले के आठ, हम के चार और कांग्रेस के तीन नये चेहरे जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं.

गिरिराज सिंह बोले -खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कहावत है-खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे... न तो कांग्रेस अपनी सीटें बचा पाई न RJD. जनता ने इन्हें नकार दिया ये इन्हें स्वीकारना चाहिए. जनता ने नीतीश कुमार को नहीं उन्हें (तेजस्वी) थका दिया. उऩ्होंने दोहराया कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं औऱ वही मुख्यमंत्री बनेंगे.

Bihar chunav ke Natije_ सुशील कुमार मोदी ने की Nitish kumar की तारीफ

बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा- मैं बिहार की जनता को चौथी बार NDA के ऊपर अपना विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. हिंदुस्तान की राजनीति में बहुत कम मुख्यमंत्री होंगे जिनपर चौथी बार जनता ने भरोसा जताया हो. बिहार की जनता ने NDA गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है, इसमें कोई कन्फ्यूज़न नहीं है. कहा कि जीत गठबंधन की हुई है. कौन पार्टी कितनी सीट पर जीती इसका कोई मतलब नहीं है. भाजपा, हम,वीआईपी और जदयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा इस कारण जीत मिली.

Chirag Paswan बोले- NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' हमारा लक्ष्य था

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. कहा कि NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है. इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया. जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटों पर जीत मिले और JDU को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है. साथ ही कहा कि जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है... ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन LJP नहीं करेगी,

Bihar Election Result 2020: हार के बाद भी इस बात से खुश हैं LJP प्रमुख चिराग पासवान, बोले- पीएम मोदी के कारण NDA को मिली जीत

निर्दलीय प्रत्याशी ने 581 वोट से RJD को दिया झटका

निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह ने चकाई विस निर्वाचन क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी सावित्री देवी को 581 वोटों से हराया. ये एक मात्र प्रत्याशी हैं जिन्होंने निर्दलीय जीत दर्ज की है.

हार के बाद भी खुश हैं चिराग

बिहार चुनाव परिणाम पर बोले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा उनकी पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. कहा कि कई सीटों पर लोजपा दो नंबर पर रही, लोजपा में अपना जनाधार खड़ा किया है. साथ ही ऐलान किया कि 2025 के लिए लोजपा मजबूती के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जितना हो सका उतना करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमे करीब 25 लाख वोट मिले हैं जो यह बताता है कि हमारी नीतियों को बिहार की जनता ने पसंद किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें लोगों ने पिच्छलग्गू और न जाने क्या क्या कहा लेकिन अकेले लड़ने का हौसला नही कर सके. उन्होंने कहा कि जदयू को 43 सीटों पर जीत पीएम मोदी के नाम पर मिली है.

Bihar: BJP की जीत पर गिरिराज सिंह ने शेयर किया मीम

बिहार चुनाव में एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा की जीत औऱ राजद की हार को लेकर एक मीम शेयर किया है. उऩ्होंने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं. इसमें पीएम मोदी को धौनी के स्टाइल में तेजस्वी यादव को रन आउट होते दिखाया गया है. गिरिराज सिंह ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया है- 'गुड वन'.

BJP के जश्न में शामिल होंगे PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर एनडीए में जश्न का माहौल है. यहां दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया जाएगा. इस जश्न में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एनडीए दलों की बैठक बुला सकते हैं.

जिस रैली के दौरान नीतीश के मंच पर फेंके गए प्याज, वहां से कौन जीता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरलाखी सीट पर हुई सभा में मंच की ओर पत्थर और प्याज मंच की तरफ फेंके गए थे. यहां मुकाबला जदयू और सीपीआई के बीच था. सीपीआई से राम नरेश पांडेय और जेडीयू के सुधांशु शेखर सामने-सामने थे. इस चुनाव में सुधांशु शेखर के खाते में 60393 वोट पड़े और उन्होंने जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर रहे राम नरेश पांडेय को 42800 मतों से संतोष करना पड़ा. आपको बता दें कि नीतीश कुमार की सभा में पत्थर और प्याज फेंकने की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.नीतीश कुमार ने लोगों से पत्थर और प्याज फेंकने वालों को रोकने से मना किया और कहा, 'फेंको, फेंको और फेंको.

ओवैसी और उपेंद्र कुशावाहा ने महागठबंधन के सपने किये चूर- चूर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट (जीडीएसएफ) ने सात सीट जीतकर अपनी दमदार उपस्थित दर्ज करायी है. हालांकि छह दल वाले इस फ्रंट के नेता और सीएम पद के चेहरा उपेंद्र कुशवाहा खुद कोई कमाल नहीं कर सके. उनकी पार्टी रालोसपा सभी सीट हार गयी है. रालोसपा पिछली बार एनडीए के साथ 23 सीटों लड़ी थी और दो सीटों पर जीत मिली थी. कुल मतदान का 2.56 फीसदी वोट हासिल किये थे. इस बार 104 सीटों पर लड़ी, सीट ही नहीं हारी बल्कि कुल 1.77 फीसदी ही वोट हासिल कर सही. हालांकि जीडीएसएफ कई सीटों पर महागठबंधन का गणित बिगाड़कर उसे सत्ता से अलग करने में जरूर कामयाब रहा है. सीमांचल क्षेत्र में यादव-मुस्लिम और यूपी से सटे जिलों में दलित वोटों में सेंध लगायी है. बसपा ने दो सीट और एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है.

BJP के बागी LJP में आए लेकिन नहीं मिली जीत

बिहार चुनाव में भाजपा के 22 बागी लोजपा के टिकट पर मैदान में थे. भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के लोजपा में आकर सिंबल लेने की घटना चुनाव में काफी सूर्खी बटोरी थी. पर, इन बागियों से भी लोजपा का भला नहीं हो सका. एक भी सीट पर ये बागी लोजपा को सीट दिलाने में सफल नहीं हो सके. जदयू के बागी और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा भी लोजपा के टिकट से लड़े और हार गये. इन 22 बागियों में से 21 जदयू के खिलाफ उतरे थे. वहीं एक उम्मीदवार बनियापुर से वीआईपी के खिलाफ था.

महागठबंधन के महबूब आलम को मिली सबसे बड़ी जीत

बलरामपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी ने 53 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. बलरामपुर विधानसभा सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के प्रत्याशी महबूब आलम को 104489 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर एनडीए का हिस्सा रही विकासशील इंसान पार्टी रही. VIP के प्रत्याशी बरुण कुमार झा को कुल 50892 वोट मिले.

Bihar Chunav parinam: यहां सांस रोकने वाला मुकाबला

बिहार चुनाव में मुकाबला काफी टक्कर का देखने को मिला. बिहार चुनाव में कई ऐसी सीटें रहीं, जहां मुकाबला न सिर्फ दिलचस्प था, बल्कि काफी करीबी रहा। जनता दल यूनाइटेड ने हिलसा विधानसभा सीट से महज 12 वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जदयू ने हिलसा विधानसभा सीट से राजद को महज 12 वोटों से हराया है. जदयू के कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले, जबकि राजद उम्मीदवार आत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले। यानी इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का फासला सिर्फ 12 वोट का ही रहा.

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने की 6 सभाएं , एक छोड़ सभी हारे

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छह विधानसभाओं में चुनावी सभाएं की. स्थिति यह रही कि अररिया विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत नहीं मिली . दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डा अशोक कुमार भी पराजित हो गये. यहां भी राहुल गांधी की सभा हुई थी. बिहारीगंज में जहां राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था, पार्टी यह सीट हार गयी.

Amit shah News: शाह बोले- खोखले वादे खारिज

अमित शाह ने ट्वीट के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि, बिहार की जनता ने खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है.

PM modi News: प्रधानमंत्री की सभा का दिखा असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ने इस बार के चुनाव को काफी प्रभावित किया. प्रधानमंत्री इस चुनाव में चार बार बिहार आये. उनकी 12 सभाएं हुई. वो जिन-जिन क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की, उनमें से अधिकतर सीटें भाजपा की झोली में आयी. जदयू व एनडीए के दूसरे घटक दल के उम्मीदवार भी चुनाव जीतने में सफल रहे. सबसब खराब हाल में नगर विकास मंत्री और भाजपा नेता सुरेश शर्मा रहे. मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर सुरेश शर्मा को कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी ने पराजित कर दिया.

बिहार ने 'डबल युवराज' को खारिज किया

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने एनडीए को मिली जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि मैं बिहार के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं. यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है. लोगों ने डबल-इंजन की सरकार का चुनाव किया और 'डबल युवराज' को खारिज कर दिया.

NDA के प्रदर्शन पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.

उन्होंने कहा, बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है.आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.

बिहार के मतदाताओं को एनडीए पर भरोसा

बिहार की जनता ने एकबार फिर से एनडीए की सरकार पर भरोसा जताया है. 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हुई काउंटिंग का परिणाम बुधवार की रात करीब 3 बजे साफ हुआ. इसके बाद एनडीए बहुमत के जादुई संख्या 122 को पार कर गया.

रात दो बजे तक 238 सीटों के रिजल्ट

एनडीए की 123 सीटों पर जीत (बीजेपी-74, हम-4, जेडीयू-41, वीआईपी-4)

महागठबंधन की 110 सीटों पर जीत (राजद- 75, लेफ्ट पार्टी-16, कांग्रेस-19)

एआइएमआइएम-5, बसपा-1, निर्दलीय-1

रात 1.00 बजे तक के चुनाव परिणाम

बिहार में 229 सीटों पर परिणाम घोषित

एनडीए की 116 सीटों पर जीत (बीजेपी-68, जेडीयू-40, वीआईपी-4, हम-4)

महागठबंधन की 105 सीटों पर जीत (राजद-71, कांग्रेस-18, लेफ्ट-16)

एआइएमआइएम-5, बीएसपी-1, लोजपा-1, निर्दलीय-1

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

]

रात 12.00 बजे तक के चुनाव परिणाम

243 में से 203 सीटों के परिणाम घोषित

एनडीए की 102 सीट पर जीत (बीजेपी-60, जेडीयू-34, वीआईपी-4, हम-4)

महागठबंधन की 93 सीट पर जीत (राजद-64, कांग्रेस-16, लेफ्ट-13)

एआइएमआइएम-5, बीएसपी-1 और निर्दलीय-1

बिहार की जनता को अमित शाह का संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव परिणाम पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया ‘बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूं जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.’

पीएम मोदी ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया

बिहार चुनाव परिणाम पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग को धन्यवाद दिया.

बिहार की जनता को बीजेपी अध्यक्ष ने दी बधाई

बिहार चुनाव परिणाम पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘बिहार की जनता ने पीएम मोदी के लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर मुहर लगाई है. बिहार ने वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है.’

बिहार चुनाव पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार चुनाव को लेकर आयोग अब से कुछ देर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. रात के करीब एक बजे आयोग के अधिकारी पत्रकारों से बात करेंगे.

बिहार में ‘मोदी मैजिक’ पर बीजेपी उत्साहित

बिहार चुनाव परिणाम पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. भूपेंद्र यादव ने कहा है कि पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शुक्रिया कहना चाहती है. उनके नेतृत्व में पार्टी को बिहार में बड़ी जीत मिली है.

रात के 11.00 बजे तक की लेटेस्ट रिपोर्ट

एनडीए की 90 सीट पर जीत (बीजेपी-51, जेडीयू-32, वीआईपी-4, हम-3)

महागठबंधन की 86 सीट पर जीत (राजद-60, कांग्रेस-14, लेफ्ट-12)

बहुमत के लिए 122 सीट की जरुरत

बीजेपी खेमे के लिए दिवाली सेलिब्रेशन 

बिहार चुनाव के परिणाम से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की.

चुनाव आयोग ने जारी किया काउंटिंग की स्टेटस रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने रात दस बजे तक की काउंटिंग का स्टेटस जारी किया है. इसमें काउंटिंग (पूरी और जारी) के बारे में डिटेल जिक्र है.

चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का भरोसा- मनोज झा

राजद नेता मनोज झा के मुताबिक चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा कांग्रेस-राजद के प्रतिनिधिमंडल

राजद और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल पटना स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश कुमार पर काउंटिंग को प्रभावित करने के आरोप भी लगाए हैं.

राबड़ी देवी के घर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा

राजद समर्थकों ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर चुनाव के नतीजों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बता दें बिहार में एनडीए बहुमत के करीब है.

राघोपुर से महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव विजयी

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर से जीत दर्ज कर ली है. तेजस्वी यादव करीब 32 हजार वोट से जीते हैं.

बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हारी, बेटे को मिली जीत

बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सहरसा सीट हार गई है. शिवहर से राजद उम्मीदवार चेतन आनंद 36 हजार से ज्यादा वोट से चुनाव जीत गए हैं

RJD और महागठबंधन का किसने बिगाड़ा खेल

पप्पू यादव की अगुवाई वाला प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाला ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बिहार चुनाव में कुछ खास न कर सका. पप्पू यादव खुद मधेपुरा से हार गए. मगर इन दोनों गठबंधनों ने राजद और महागठबंधन की तमाम सीटों का खेल खराब कर दिया. चिराग पासवान , ओवैसी और मायावती की बीएसपी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई. उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के खाते में भले कोई सीट ना आई हो लेकिन उन्होंने राजद के वोटबैंक में जमकर सेंधमारी की.

राजद ने किया 119 सीट जीतने का दावा

RJD का दावा- 119 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने बधाई तो दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं, कह रहे हैं कि आप हार गए है.

RJD ने लगाया CM नीतीश पर बड़ा आरोप

चुनावी परिणाम में हो रही देरी पर राजद ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है. राजद ने ट्वीट किया- 'क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है.जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी, CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं'. दूसरे ट्वीट में लिखा- 'नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको'.

Bihar chunav result: Nitish kumar से मिलने पहुंचे Sushil Modi

बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. उनके साथ बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी हैं. जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी आगे की रणनीति को लेकर नीतीश कुमार से चर्चा करेंगे.

Bihar Chunav ke Natije: चुनाव नतीजों पर पर लालू परिवार से आई पहली प्रतिक्रिया, तेजस्वी की बहन ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं- लालटेन उजाला करती है लेकिन

चुनाव परिणाम आने में आखिर इतना वक्त क्यों

आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है लेकिन अंतिम तौर पर अभी ये तय नहीं है कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा. पहले के चुनाव में शायद ही ऐसा कभी हुआ हो. आज देरी क्यों हो रही है तो जवाब है कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियां. इस बार पहले की तुलना में ज्यादा मतदान केन्द्र बनाने पड़े. यही वजह है कि सामान्य के मुकाबले कहीं ज्यादा वोटों की गिनती में समय लग रहा है.

RJD News: रिजल्ट पर लालू यादव के परिवार से आई पहली प्रतिक्रिया 

लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह प्रकृति का नियम है कि शाम होते ही कमल मुरझा जाता है और लालटेन उजाला करती है. सकारात्मक रहें, हम जीतेंगे.

 Bihar Chunav :NDA और महागठबंधन में मुकाबला हुआ टाइट

:चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने 6, आरजेडी ने 2, जदयू ने 2, कांग्रेस ने 1, विकासशील इंसान पार्टी ने 2, AIMIM ने 1 सीट पर जीत दर्ज़ की है. वहीं 123 सीटों पर एनडीए जबकि 112 सीटों पर महागठबंधन आगे है. 5 सीटों पर AIMIM, 1 सीट पर बसपा, 2 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.

Bihar Chunav ke Natije : EXIT POLL सही हुआ तो तेजस्वी बिहार के सबसे युवा CM होंगे, देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड इनके नाम

Bihar Chunav ke Natije: पटना में JDU कार्यालय में जश्न, देखें वीडियो

Bihar Chunav ke Natije: शाम साढ़े पांच तक का चुनावी परिणाम

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 4

BJP नेता की मांग- नीतीश की जगह अब बने हमारा सीएम

रुझानों के देखते हुए बिहार में भाजपा नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. मीडिया से बात करते हुए बिहार भाजपा एससी मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी का कहना है कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब भाजपा का ही सीएम बनना चाहिए. भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी 70 से ज्यादा सीटों पर आगे है. वहीं एक चैनल से बातचीत में जेडीयू नेता अजय आलोक ने अजित चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

Pm narendra modi: सीएम योगी बोले- 'मोदी है तो मुमकिन है'

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan sabha chunav)) हित अऩ्य राज्यों में हुए उपचनाव के परिणाम (Election result) अभी नहीं आए हैं लेकिन भाजपा को हर जगह बढ़त है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm yogi adityanath) ने कहा कि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है. कहा कि बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं.

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 5

पीएम मोदी और शाह आएंगे भाजपा ऑफिस

बिहार के चुनावी रुझान से भाजपा में खुशी की लहर है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह जल्द ही भाजपा मुख्यालय आने वाले हैं. भवन को भव्य तरीके से सजाया गया है.

RJD ने की कार्यकर्ताओं से अपील

राजद ने ट्वीट किया- हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.

Bihar Chunav ke Natije: कौन पार्टी कितना आगे

दरभंगा ग्रामीण से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ललित कुमार यादव 2141 वोटों से जीते. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, NDA 129 सीटों पर आगे जिसमें BJP-73, JDU-49, VIP-5 और HAM 2 सीटों पर आगे हैं. महागठबंधन 103 सीटों पर आगे जिसमें RJD-64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे है. वहीं BSP-2, AIMIM-4, LJP-1 और 4 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 6

Anant Singh News: बाहुबली अनंत सिंह जीते

पटना के मोकामा सीट से राजद उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह जीत गए हैं. वह शुरूआत से ही आगे चल रहे थे. उन्होंने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को हराया है.बता दें कि अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं लेकिन उनके घर पर आज भव्य जश्न की तैयारी है.

NDA को मिला मैजिक नंबर

बिहार में मतों की गिनती जारी है. हर घंटे हालात बदल रहे हैं. शुरुआत रुझान में बढ़त बनाने वाली राजद अब पिछड़ गई है. अभी 30 फीसदी के करीब ही मतों की गिनती हुई है एऩडीए 122 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाएं हुए हैं. इसमें भी 75 से ज्यादा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं बात अगर महागठबंधन की करें तो उशने बी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. दिलचस्प तथ्य यह है कि ऐसे कई सारे सीट है जहां मतों का हजार से भी कम का है. राजद नेता बार बार कह रहे हैं कि जीत उनकी ही होगी

19 सीटों का रिजल्ट घोषित

19 सीटों का रिजल्ट घोषित हो चुका है, इसमें 14 एनडीए के खाते में और 5 आरजेडी के पास गए हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी हार गए हैं जबकि रमई राम भी बोचंहा में संकट में हैं.

RJD पिछड़ा, BJP को फायदा, JDU का घाटा

चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर में से 129 सीटों पर NDA आगे है. इसमें BJP-74 और JDU-49 सीट जबकि, विकासशील इंसान पार्टी 6 सीट पर आगे है. महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है जिसमें राजद 65 कांग्रेस 19 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे हैं.

Bihar election result 2020: बिहार में 100 से भी कम वोटों से आगे

1. अलौली: साधना देवी (जेडीयू)- 62

2. अलीनगर: मिश्रीलाल यादव (वीआईपी)- 32

3. अतरी: मनोरमा देवी (जेडीयू)- 80

4. कस्बा: प्रदीप कुमार दास (एलजेपी)- 05

5. तरारी: नरेंद्र कुमार पांडे (निर्दलीय)- 08

(स्रोत: चुनाव आयोग)

Bihar Result Update: देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद

उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया कि बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है. आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है.

Abdul bari siddiqui: अब्दुल बारी सिद्दीकी की हार तय

मिथिलांचल के दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां से राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी की हार करीब करीब तय हो गयी है. कई चक्र की गिनती के बाद बीजेपी ने मुरारी मोहन झा काफी आगे निकल गए हैं.

RJD का दावा- महागठबंधन की बनेगी सरकार

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हम रियल टाइम का अपडेट ले रहे हैं. हमलोगों को उम्मीद है कि 130 से अधिक सीटों पर जीतेंगे. महागठबंधन की सरकार बनना तय है. कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार घबराए नहीं मतगणना केंद्र पर बने रहें. शाम होते होते ही हमारी सरकार बनने जा रही है. अगली बार जीत के साथ हम लौटेंगे.

Bihar chunav result: अब तक 92 लाख मतगणना, देर शाम आएगा रिजल्ट

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(CEO) एच.आर. श्रीनिवासन ने बताया कि करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है. मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी.

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 7

रुझानों में NDA को बहुमत, सुशासन सरकार पर जनता का भरोसा

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए कुल 127 सीटों पर अभी आगे है. जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर अभी आगे है. ट्रेंड को देखें तो अब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सुशासन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां दिलचस्प बात यह है कि दोनों गठबंधन के बीच सीटों और वोट मार्जिन का अंतर काफी कम है.

Bihar Chunav result: तेजस्वी की बहन ने कहा- लड़े के बा

चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक 20 फीसदी मतगणना हो चुकी है. और ट्रेंड को देखें तो एनडीए बढ़त की ओर है. महागठबंधन खेमे में अब निराशा है. हालांकि अंतिम चुनाव परिणाम पर उनकी नजरें हैं. उनका कहना है कि तीन बजे तक स्थिति बदल जाएगी. इधर, भाजपा-जदयू समर्थक जश्न मनाने में जुट गए हैं.

Bihar BJP-JDU: भाजपा-जदयू समर्थकों में जश्न की लहर 

अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में भाजपा और जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच-गा रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं राजद कार्यालय से भीड़ छंटने लगी है.

PChunav Result Update

Bihar Election Result, Latest Updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी
Bihar election result, latest updates: पीएम मोदी बोले, बिहार की जनता पारखी भी हैं और जागरूक भी 8

Pappu Yadav News: तेज प्रताप और पप्पू यादव लगातार पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक के ट्रेंड अगर नतीजे में बदले हैं तो NDA(बीजेपी-जेडीयू गठबंधन) आसानी से सरकार बनाती हुई दिख रही है. इसके लिए उसे किसी के भी सहयोग की जरूरत नहीं होगी. बिहार के चर्चित सीटों में शामिल मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल फिलहाल आगे चल रहे हैं. इस सीट से जाप सुप्रीम पप्पू यादव लगातार पीछे चल रहे हैं.

Tejashwi yadav News: राघोपुर से तेजस्वी आगे

राघोपुर विधान सभा क्षेत्र 128: (2 राउंड_

RJD- तेजस्वी यादव-5458

BJP- सतीश कुमार-3904

LJP- राकेश कुमार-1271

1271 वोट से तेजस्वी आगे.

EC trends  रुझानों में NDA की बढ़त जारी

शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त जारी है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों एनडीए 97 और महागठबंधन 82 सीट पर है. लोजपा चार सीटों पर आगे है. पटना में भाजपा-जदयू समर्थकों ने जश्न मनाना शुसरू कर दिया है.

पहली बार रुझानों  में NDA को बढ़त

बिहार चुनाव में लगातार बाजी पलट रही है. पहली बार रुझानों में एनडीए आगे निकला है. फिलहाल एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी का अभी वोट शेयर फिलहाल 23.18 फीसदी है. जबकि जेडीयू की वोट शेयर 13.48 फीसदी है. आरजेडी 23.78 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे आगे हैं.

Bihar Election Trend: जबरदस्त टक्कर दोनों गठबंधन के बीच

बिहार 243 सीटों पर मतों की गिनती जारी है. सभी सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए आगे चल रहा है. इससे पहले आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन आगे था. करीब दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब एनडीए 122 और महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 5 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Election Commission trends दोनों गठबंधन में जबरदस्त टक्कर

सुबह से ही शुरुआती रुझानों में भाजपा-जदयू गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है.

 Tejashwi yadav News: तेजस्वी के आवास पर जुटी समर्थकों की भीड़

चुनावी नतीजों को लेकर तेजस्वी यादव के आवास के बाहर सुबह से राजद समर्थक जमा होने लगे हैं. कुछ समर्थक मछली लेकर भी पहुंचे हैं. बड़ी-बड़ी मछलियों को वह अपनी गाड़ियों में लेकर राबड़ी आवास के बाहर खड़े हैं. क्योंकि मछली को शुभ माना जाता है.

Election Commission trends: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े

Bihar Election Trend: शुरुआती रुझानों पर किसने क्या कहा

बिहार के शुरुआती रुझानों पर भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि परिणाम कुछ भी आएं केंद्र सरकार बिहार के साथ वैसा ही बर्ताव करती रहेगी जैसा पहले किया है. बिहार की जनता की सेवा के लिए केंद्र सरकार पहले की तरह ही काम करती रहेगी. रुझानों पर जदयू के अभिषेक झा ने कहा कि हमें अपने वोटरों पर भरोसा है और वक्त से साथ हमारे आंकड़े और ऊपर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश के जीवन की पारदर्शिता ही उनकी पूंजी है.

Bihar Election Result 2020: 'सुशासन राज' के 24 मंत्री पब्लिक टेस्ट में फेल या पास? देखें- किसे क्या मिल रहा रिजल्ट

Election Commission: चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

शुरुआती रुझान में कौन आगे-कौन पीछे

बिहार विधानसभा के 243 में से 215 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसके मुताबिक, अभी तक 120 सीटों पर महागठबंधन और 92 पर एनडीए आगे है. बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam priya) पीछे चल रही हैं. मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह (Anant Singh) शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं.

शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर

विधानसभा के 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 100 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. इनमें से 49 पर एनडीए और 49 पर महागठबंधन को बढ़त है. बता दें कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है.

Bihar Election Trend शुरुआती रुझान में ये हैं आगे

मधुबनी से RJD के समीर महासेठ आगे

राजनगर से BJP के रामप्रीत पासवन आगे

फुलपरास से कांग्रेस के कृपानाथ पाठक आगे

लौकहा से JDU लक्षमेश्वर राय आगे

बाबूबरही से LJP के अमर नाथ प्रसाद आगे

बेनीपट्टी से BJP के बिनोद नारायण झा आगे

झांझरपुर से BJP के नीतीश मिश्रा आगे

Bihar Election Result 2020 के शुरुआती रुझान

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. 15-15 सीटों पर दोनों गठबंधनों को बढ़त मिल रही है.

पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन को 10 सीट पर बढ़त

वोट काउंटिंग शुरू

बिहार के सभी केंद्रो पर मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.

Tej pratap yadav का ट्वीट 

स्ट्रांग रूम के खुले, ईवीएम थोड़ी देर में खुलेगा

बिहार की 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रो पर सुबह 8 बजे शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अलग अळग स्थानों पर स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम खोला गया. थोड़ी देर में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी.

चुनावी नतीजों के लिए पटना में पूजा पाठ

बिहार के चुनावी नतीजे के लिए राजनीतिक दलों में पूजा-पाठ और हवन का दौर भी जारी है. लोजपा नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है. परिवर्तन के लिए लोजपा और भाजपा की सरकार बने, नीतीश मुक्त बिहार, असंभव नीतीश! असंभव नीतीश! और एक युवा सरकार के लिए हम हवन कर रहे हैं.

बिहार के इऩ पांच हॉट सीट पर सबकी नजर

  • राघोपुर: तेजस्वी यादव (राजद) vs सतीश यादव (भाजपा)

  • हसनपुर: तेज प्रताप यादव (राजद) vs राजकुमार राय (जदयू)

  • बांकीपुर: लव सिन्हा (कांग्रेस) vs पुष्पम प्रिया चौधरी (प्लूरल्स) vs नितिन नवीन (भाजपा)

  • इमामगंज: जीतनराम मांझी (हम) vs उदय नारायण चौधरी (राजद)

  • परसा: चंद्रिका राय (जदयू) vs छोटेलाल राय (राजद)

महागठबंधन और NDA दोनों का दावा- हम बनाएंगे सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. मतगणना के एक दिन पूर्व सोमवार को दोनों ही प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है. जदयू अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसके पहले पार्टी ने एग्जिट पोल के नजीतों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया.

लोजपा के 11 दिग्गजों का आज तय होगा भविष्य

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर लोजपा ने 135 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. आज मतगणना के साथ ही पता चलेगा कि लोजपा इस जंग में कितना सफल होती है. इसके साथ ही पार्टी के 11 दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य भी तय होना है. चुनाव परिणाम के बाद इन दिग्गजों के साथ-साथ पार्टी की आगे की रणनीति भी तय होगी.

पटना में हैं सबसे ज्यादा मतगणना हॉल

मतों की गिनती के लिए सबसे अधिक पटना में 30 हॉल बनाए गए हैं, जबकि सारण, समस्तीपुर, गया में 20-20 हॉल हैं. सबसे कम संख्या शिवहर में है. यहां एक ही हॉल में वोटों की गिनती की जायेगी.

कब तक चलेगा पता किसकी बन रही है सरकार

सभी सीटों के रूझान दोपहर 12 तक आने लगेंगे, तब तक कुछ हध तक तस्वीर कुछ हद तक तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी. लेकिन अगर मुकाबला कांटा का रहा तो दोपहर 2 या 3 बजे के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. वहीं कुछ सीटों के नतीजे शाम 5 के बाद आ सकता है.

परिणाम आने में हो सकती है देरी

बता दें इस बार चुनाम परिणाम आने में देर आ सकती है, इसकी कारण है. इस बार मतगणना केंद्रों की संख्या का बढ़ना है. पूर्वी चम्पारण, गया और बेगूसराय में तीन-तीन मतगणना केंद्र बने हैं जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, नालंदा, नवादा और बांका में दो केंद्र बनाये गए हैं. सबसे अंत में दीघा सीट के नतीजे आएंगे

क्या है काउंटिंग की प्रक्रिया

वोटिंग समाप्त होते ही EVM को सील कर दिया जाता है, उसके बाद काउंटिंग के दिन पहले EVM की जांच होती है, उसके EVM मशीन को ऑन किया जाता है. EVM मशीन पर ही RESULT का बटन रहता है जो पूरी तरह सील रहता है. सील हटाने के बाद RESULT बटन दबाते ही हर कैंडिडेट को मिले वोटों की संख्या डिस्प्ले हो जाती है. आपको बता दें कि पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद चुनाव अधिकारी 2 मिनट तक इंतजार करते हैं. अगर उस वक्त किसी प्रत्याशी को लगता है कि काउंटिंग में कुछ गड़बड़ है या फिर उसे कोई आपत्ती तो उसी वो तुरंत दर्रज करा सकते हैं

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी शुरू

बिहार चुनाव परिणाम के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, सबसे पहले पोस्टल वैलेट की गिनती होगी उसके बाद तकरीबन 8: 30 बजे से EVM से वोटों की गिनती शुरू होगी, 9 बजे से पहला रूझान आने की उम्मीद की जा सकती है.

2015 में गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल्स

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में एग्जिट पोल्स जनता का मूड भांपने में नाकाम रहे थे. पिछली बार एग्जिट पोल्स के आंकड़े चुनाव परिणाम वाले दिन दोपहर होते-होते पलट गए थे और भाजपा खेमे में उदासी की लहर दौड़ गई थी. हालांकि, भाजपा इस बार दुआ मांग रही होगी कि एग्जिट पोल्स फेल हो जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि एग्जिट पोल्स की मानें तो तेजस्वी यादव की अगुआई में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

EXIT POLL  के साथ ही बदल गये नेता और पार्टी का झंडा

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से ही शहर का माहौल बदला-बदला दिख रहा है. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के सर्वे से बिहार की हवा का रुख बदला-सा नजर आ रहा है. सर्वे में सामने आये आंकड़े के तुरंत बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना नेता बदल दिया, तो कई लोगों ने गाड़ियों का झंडा भी बदल दिया.

दोनों गठबंधनों का दावा, हम बनायेंगे सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan sabha Chunav) मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. मतगणना के एक दिन पूर्व सोमवार को दोनों ही प्रमुख गठबंधनों एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Maha Gathbandhan) ने बहुमत का दावा किया है. जदयू अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के सरकारी आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसके पहले पार्टी ने एग्जिट पोल के नजीतों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया. एनडीए की दूसरी घटक भाजपा (BJP) के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव देर शाम पटना पहुंचे. दूसरी ओर महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद की ओर से खुलकर कुछ नहीं कहा गया. लेकिन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी नजर परिणाम पर है.

दोनों ही गठबंधनों को अंदेशा अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों पर

एनडीए और महागठबंधन नने अपने-अपने उम्मीदवारों को मतगणना के समय अंतिम राउंड की गिनती तक टेबुल पर डटे रहने को कहा है. दोनों ही गठबंधनों को अंदेशा अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों पर है. ऐसी स्थिति में किसी तरह की चूक नहीं होने पाये, इसलिए अलर्ट रहने को कहा गया है.

पहले सर्विस वोटों की होगी गिनती

सबसे पहले सर्विस वोटरों की पेटी खोली जायेगी. इनकी गिनती के बाद सभी दलों की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट द्वारा इवीएम खोली जायेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा कि पूरी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी. मतगणना के बाद 3734 उम्मीदवारों के किस्मत का खुलासा हो जायेगा. बिहार की जनता तो को बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार है. 17वीं विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में कराया गया है.

38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र

चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर 414 हॉल बनाये गये हैं. एक हॉल में एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी. हर हॉल में कम-से-कम 14 टेबुल होंगे. इवीएम की संख्या अधिक होने के कारण 243 सीटों के वोटों की गिनती 414 हॉल में होगी.

सबसे अधिक मतगणना हॉल पटना में

वोटों की गिनती के लिए पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन मतगणना केंद्र हैं. नालंदा, नवादा, बांका, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा व पूर्णिया में दो- दो मतगणना केंद्र हैं. सबसे अधिक पटना में 30 हाल बनाये गये हैं. सारण, समस्तीपुर, गया में 20-20 हाल हैं. सबसे कम संख्या शिवहर में है. यहां एक ही हॉल में वोटों की गिनती की जायेगी. इसके बाद लखीसराय में दो और शेखपुरा में तीन हॉल बनाये गये हैं.

आयोग पल-पल देगा मतगणना के रुझान की जानकारी

मतगणना के रुझानों की जानकारी पल-पल मिलेगी. चुनाव आयोग ने हर विधानसभा की मतगणना के रुझानों की जानकारी देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आयोग ने कहा है कि हर काउंटिंग सेंटर से मतगणना की रुझान की जानकारी दी जायेगी. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हर मिनट के बाद हर राउंड के बाद मतों के रुझान की जानकारी आयोग की वेबसाइट के साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से दी जायेगी.

मतगणना के लिए बिहार ‘आल इज वेल’

38 जिलों में 55 स्थानों पर होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सुनिश्चित कर लिया है कि सभी जिलों में तैयारी ‘आल इज वेल’ है.स बार कोरोना के कारण एहतियात बरतने और बूथों की संख्या पिछले चुनावों के मुकाबले 73 हजार अधिक होने के कारण परिणाम में थोड़ी देरी होगी. आठ बजे मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी. साढ़े आठ बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. पूरी प्रक्रिया के बाद इवीए का परिणाम जारी होने में करीब 45 मिनट का समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें