11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav: दूसरे चरण में तेजस्वी-तेजप्रताप की किस्मत का होगा फैसला, NDA में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों की सीट पर भी होगा मतदान

Bihar Chunav: बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत राजद की 27 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. एनडीए में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है.

बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत राजद की 27 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. एनडीए में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है.

NDA  के 50 मौजूदा सीटों पर BJP  और JDU की प्रतिष्ठा दांव पर

एनडीए के पचास मौजूदा सीटों पर भाजपा और जदयू की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरे चरण में एनडीए में भाजपा सबसे अधिक 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें भाजपा की राजद के साथ 27 सीटों पर सीधी टक्कर में है. भाजपा कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर और माकपा के साथ एक, भाकपा के साथ दो और दो सीटों पर माले के साथ मुकाबला हो रहा है.

JDU  अपनी 43 सीटों में RJD के साथ 25 सीटों पर आमने-सामने

इसी प्रकार जदयू अपनी 43 सीटों में सबसे अधिक राजद के साथ 25 सीटों पर आमने-सामने है. कांग्रेस के साथ 12 सीटों पर, माले के साथ दो, माकपा के साथ तीन और सीपीआइ के साथ एक सीट पर आमने- सामने की टक्कर है.

Also Read: हिंसा के बाद मुंगेर में हेलिकॉप्टर से भेजे गए नए DM और SP, जानें किनको दी गई नई जिम्मेदारी…
तेजस्वी व तेज प्रताप यादव की सीट पर भी इसी चरण में मुकाबला

दूसरी ओर, महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव की राघोपुर और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की हसनपुर की सीट पर भी इसी चरण में मुकाबला होगा. एनडीए में भाजपा 46 सीटों पर, पांच सीटों पर वीआइपी और बाकी की 43 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं. राजद ने दूसरे चरण में 56 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं,जबकि, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के छह, माकपा और भाकपा की चार-चार सीटें इसमें शामिल हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें