14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला Interview, JDU-BJP को बताया 15 वर्षों की टॉयर्ड व रिटायर्ड सरकार, कहा- बिहार चुनाव 2020 में महागठबंधन करेगी 170 का आंकड़ा पार

Bihar Chunav 2020, Randeep Surjewala, Exclusive Interview, Bihar Congress : कांग्रेस महागठबंधन 170 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. हमें बिहार के नौजवानों, किसानों, बहू-बेटियों, दलित-महादलित पर भरोसा है. नीतीश कुमार थक चुके हैं. हम ईश्वर व बहादुर जनता पर विश्वास करते हैं. ये बातें कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रभात खबर के वरीय संवाददाता अनिकेत से खास बातचीत में कहीं.

Bihar Chunav 2020, Randeep Surjewala, Exclusive Interview, Bihar Congress : कांग्रेस महागठबंधन 170 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. हमें बिहार के नौजवानों, किसानों, बहू-बेटियों, दलित-महादलित पर भरोसा है. नीतीश कुमार थक चुके हैं. हम ईश्वर व बहादुर जनता पर विश्वास करते हैं. ये बातें कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रभात खबर के वरीय संवाददाता अनिकेत से खास बातचीत में कहीं.

आप सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. गठबंधन को कितनी सीटें आयेंगी?

हम गृहमंत्री अमित शाह की तरह झूठ नहीं बोलते. नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. राज्य में 15 साल में सरकार टॉयर्ड व रिटायर्ड हो चुकी है. बिहार में बदलाव साफ लिखा है. हमारा दावा है कि 170 से अधिक सीटें गठबंधन को आयेंगी. हम सरकार बना रहे हैं.

नीतीश कुमार पहले भी भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं. तो क्या अगर, संभावना बनी, तो चुनाव बाद नीतीश कुमार के साथ गठबंधन की सरकार बनायेंगे?

हमें ईश्वर व बहादुर जनता पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस पोस्ट इलेक्शन किसी के साथ समझौता नहीं करेगी. कांग्रेस, राजद व वामदल मिल कर ही सरकार बना लेंगे.

चिराग पासवान भी नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं. चिराग को लेकर गठबंधन में क्या ऑप्शन है?

लोजपा तो भाजपा की बी टीम है. भाजपा ने ही लोजपा को खड़ा किया है. अगर, बी टीम नहीं है, तो भाजपा क्यों नहीं लोजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ रही है? देखिए, बीजेपी का बिहार इलेक्शन में तीन ठगबंधन है. भाजपा ने पहला जदयू के साथ गठबंधन किया है. लोजपा के साथ गठबंधन है व तीसरा गठबंधन ओवैसी के साथ भी है.

Also Read: Bihar Election 2020: महागठबंधन के 10 लाख नौकरी के वादे और चुनावी मुद्दों पर खुल कर बोले, मंत्री संजय झा, देखें Exclusive Interview
पहले कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगा. अब यह कहा जा रह है कि कांग्रेस की अधिकांश सीटों पर राजद के दिये हुए उम्मीदवार हैं.

देखिए. हमने 90 फीसदी ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो बुरे वक्त में भी कांग्रेस के साथ रहे हैं. जहां तक टिकट बेचने का सवाल है तो 10 में से एक लोग को टिकट मिलता है तो नौ लोग ऐसे आरोप लगाते हैं. लेकिन, किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है. हां, कुछ जगहों पर जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.

नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषण में राजद के 15 साल के शासन का भय दिखा रहे हैं. जंगलराज का आरोप है. उसी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

नीतीश कुमार भय की राजनीति कर रहे हैं. वो हार के डर से बौखला गये हैं. भाजपा नेता आरके सिंह ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को खारिज कर दिया. इस पर नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं. वो सृजन के फैविकोल से सत्ता की कुर्सी पर चिपके हुए हैं. नौजवानों को अपनी सभा से धक्का देकर भगवा दे रहे हैं. उनकी सरकार जाने वाली है. हम लोग कांग्रेस के सरकार चलाने के तजुर्बा और तेजस्वी के तरुणाई के साथ एक नये स्वर्णिम बिहार का उदय होगा.

Also Read: Bihar Election 2020: PM Modi की आज पटना, मुजफ्फरपुर व दरभंगा में सभाएं, दो में सीएम नीतीश भी रहेंगे साथ
एक सवाल उठ रहा है कि गठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा होगा.

कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं कहा. हां, जो छोटे-मोटे आरोप जैसे शराबबंदी कानून के तहत जेल गये 3.5 लाख लोगों को कानून के दायरे में रख कर लाभ दिया जायेगा. उन की सजा की समीक्षा होगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें