पटना. राजधानी पटना में गंगा नदी सोमवार को लाल निशान को पार कर सकती है. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट पर लाल निशान से करीब आठ सेंमी नीचे था. इसमें शनिवार की तुलना में रविवार को करीब 21 सेंमी की बढ़ोतरी के साथ इसका जलस्तर 48.52 मीटर हो गया. वहीं लाल निशान 48.60 मीटर पर है.
इसके साथ ही पटना के दीघा घाट पर गंगा नदी का जलस्तर 22 सेंमी की बढ़ोतरी के साथ 49.60 मी पर था. साथ ही खतरे के निशान से 85 सेंमी नीचे था. आयोग के अनुसार हाथीदह में जलस्तर में 24 सेंमी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी. यह खतरे के निशान से 10 सेंमी नीचे 41.66 मी पर था.
वहीं गंगा नदी के जलस्तर में मुंगेर में 24 सेंमी बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी. यह खतरे के निशान से 1.19 मीटर नीचे 38.14 मी पर था. इसका जलस्तर भागलपुर में 12 सेंमी बढ़ोतरी के साथ 32.71 मी था. वहां यह खतरे के निशान से 97 सेंमी नीचे था. कहलगांव में गंगा नदी के जलस्तर में दो सेंमी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंमी नीचे 30.99 मी पर था.