पटना : बिहार सरकार ने लॉकडाउन के चलते प्रभावित लोगों को सहायता कराने के उद्देश्य से वैसे लोगों को भी तत्काल हजार रूपये की सहायता मुहैया कैराने का निर्णय लिया है, जिनके पास फिलहाल राशन कार्ड नही है. जीविका समूह ते सर्वे के आधार पर सही पाये जाने वाले परिवारों के पहली सहायता राशि दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. राज्य के सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीविका समूह ने ऐसे 9 लाख 70 हजार परिवारों की पहचान कर ली है और बाकी के कार्य जारी हैं. अनुपम कुमार ने आगे बताया कि लंबित त्रुटिपुर्ण राशन कार्डों की जांच की जा रही है. ऐसे 36 लाख आवेदनों में 11 लाख 28 हजार सही पाये गये हैं और बाकी की प्रक्रिया जारी है.
Also Read: दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक ने बना दी लंबी चेन, संपर्क में आने से डॉक्टर समेत 26 लोग संक्रमित
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद खाद्य व उपभोक्ता विभाग ने 35 लाख से अधिक अस्वीकृत व लंबित राशन कार्डों की जांच शुरू कर दी गयी थी. सरकार की इच्छा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशनकार्ड से वंचित नहीं रह जाना चाहिए़ इसलिए वह उन 35 लाख से अधिक राशनकार्डों की फिर जांच करा रही है, जो पहले अस्वीकृत कर दिये गये थे. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग पुराने आवेदनों की जांच करके उनमें पात्र पाये जाने वाले उपभोक्ताओं को राशन कार्ड जारी करेगा. एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं पर आठ करोड़ से अधिक उपभोक्ता पहले से कवर हो चुके हैं.
Also Read: Corona Outbreak in Bihar : काम पर लौटेंगे सस्पेंड डॉक्टर, कोरोना वार्ड में होगी तैनाती
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से 113 हो गई है. राज्य में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 22 मार्च को पाया गया था. इसके बाद राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा ही हो रही है. बिहारशरीफ में सोमवार को 17 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिससे बिहार में कोरोना पाजिटिवों की संख्या शतक के पार करके 113 हो गयी है. सीवान के 29 पॉजिटिव की संख्या के बाद बिहारशरीफ में संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी.