23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार की ओर से राजभाषा पुरस्कार के लिए 24 साहित्यकार चयनित, 31 जुलाई को किया जाएगा सम्मानित

बिहार सरकार की ओर से राजभाषा पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. अब 31 जुलाई को इन साहित्कारों को पुरस्कार की राशि दी जाएगी. आगामी 31 जुलाई को पटना के अधिवेशन भवन में इन्हें सम्मानित किया जाएगा. साथ ही पचास हजार से तीन लाख रुपये नकद तक की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी.

बिहार सरकार ने राजभाषा पुरस्कारों की घोषणा की है. 2020-और 2021-22 के लिए हिंदी सेवा सम्मान से नवाजे गये 24 साहित्यकारों को आगामी 31 जुलाई को पटना के अधिवेशन भवन में सम्मानित किया जायेगा. चयनित साहित्यकारों को पचास हजार से तीन लाख रुपये नकद तक की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी.

डॉ राजेंद्र प्रसाद शिखर सम्मान व अन्य पुरस्कार

2020-21 के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद शिखर सम्मान के लिए विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का चयन किया गया है. इन्हें तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. बीआर अंबेदकर पुरस्कार के लिए डॉ अशोक कुमार का चयन किया गया है. इन्हें ढ़ाई लाख रुपये नकद पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर सम्मान मृणाल पांडेय को दिया गया है. इन्हें दो लाख रुपये नकद पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे.

नागार्जुन व अन्य पुरस्कार

दो लाख रुपये का बीपी मंडल पुरस्कार सुशीला टाकभरे को दिया जायेगा. दो लाख रुपये का नागार्जुन पुरस्कार कवि सत्यनारायण को दिया गया है. रामधारी सिंह दिनकर पुरस्कार रामश्रेष्ठ दीवान का चयन किया गया है. इन्हें भी दो लाख रुपये नकद दिये जायेंगे. दो लाख रुपये का फणीश्वरनाथ रेणु पुरस्कार प्रो जाबिर हुसैन को दिया जायेगा. पचास हजार रुपये का महादेवी वर्मा पुरस्कार डॉ पूनम सिंह को एवं पचास हजार रुपये का बाबू गंगा शरण सिंह पुरस्कार के लिए डॉ के बनर्जी का चयन किया गया है.

Also Read: एनडीए और विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के सियासी दिग्गजों की आयी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा…
विद्यापति व अन्य पुरस्कार…

पचास हजार रुपये का विद्याकर कवि पुरस्कार दक्षिण भारत हिन्दी प्रसार प्रचार सभा को दिया जायेगा. वहीं विद्यापति पुरस्कार के तहत गीता श्री को पचास हजार रुपये नकद दिये जायेंगे. पचास हजार रुपये का मोहन लाल महतो वियोगी पुरस्कार से डॉ राकेश कुमार सिन्हा रवि को नवाजा जायेगा. भिखारी ठाकुर पुरस्कार के तहत पचास हजार रुपये का सम्मान भगवतीप्रसाद द्विवेदी को दिया गया है. डा ग्रियर्सन पुरस्कार के लिए डॉ छाया सिन्हा का चयन किया गया है. इन्हें पचास हजार रुपये नकद दिये जायेंगे. डॉ फादर कामिल बुल्के पुरस्कार के तहत पचास हजार रुपये की सम्मान राशि अनंत विजय को दिया गया है.

डॉ राजेंद्र प्रसाद शिखर सम्मान व अन्य पुरस्कार

इसी प्रकार 2021-22 के लिए मधुसूदन आनंद को डॉ राजेंद्र प्रसाद शिखर सम्मान के लिए चयन किया गया है. इन्हें तीन लाख रुपये नकद पुरस्कार राशि दी जायेगी. बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर पुरस्कार के लिए बलराम का चयन किया गया है. इन्हें ढ़ाइ लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर पुरस्कार डा चंद्र शिखा को दिया जायेगा. इन्हें दो लाख रुपये नकद दिये जायेंगे.

बीपी मंडल पुरस्कार व अन्य पुरस्कार

दो लाख रुपये का बीपी मंडल पुरस्कार डॉ इरशाद कामिल को दिया गया है. दो लाख रुपये का नागार्जुन पुरस्कार भोला पंडित प्रणयी का चयन किया गया है. इसी प्रकार अनिरुद्ध सिन्हा को दो लाख रुपये का रामधारी सिंह दिनकर सम्मान, डा शहनाज फातमी को दो लाख रुपये का फणिश्वरनाथ रेणु पुरस्कार, पचास हजार रुपये का महादेवी पुरस्कार डा भावना को एवं डा गुरमीत सिंह को पचास हजार रुपये का बाबू गंगा शरण सिंह पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें