17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दो दर्जन सीओ व 50 से अधिक लापरवाह कर्मियों को दंड देने की तैयारी, जानें किन्हे किया गया चिह्नित

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने करीब दो दर्जन सीओ और 50 से अधिक लापरवाह कर्मियों को दंड देने की तैयारी तेज कर दी है. विभाग ने सूची तैयार कर दी है. दंड देने की तैयारी अब तेज हो गयी है.

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लापरवाह और विभिन्न मामलों में दोषी पाये गये अफसरों – कर्मचारियों को दंडित करने की कार्रवाई तेज कर दी है. सूची तैयार कर यह कार्रवाई की जा रही है.

करीब दो दर्जन सीओ और 50 से अधिक कर्मचारी लापरवाह

फरवरी में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार ने सबसे ज्यादा आवेदन रद्द करने, लटकाकर रखने और देरी से निष्पादन करने वाले अंचल अधिकारियों कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. करीब दो दर्जन सीओ और 50 से अधिक कर्मचारी लापरवाह कर्मचारी के रूप में चिह्नित किये गये हैं.

डीएम कर रहे चिह्नित कर्मियों की फाइल तैयार

डीएम के स्तर से चिह्नित कर्मियों की फाइल तैयार की जा रही है. डीएम द्वारा कार्रवाई की संस्तुति किये जाने के बाद विभागीय स्तर पर दंडित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो तरह की सूची तैयार करायी है. एक सूची तो उन अंचल अधिकारियों- कर्मचारियों की है जिनकी ऑनलाइन और सरजमीनी सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती है.

Also Read: Bihar News: पटना से नवादा के लिए बुक की कार, चालक को बख्तियारपुर में गोली मारकर गाड़ी लेकर भागे बदमाश
दूसरी सूची में ये शामिल…

दूसरी सूची महीनों से लंबित फाइलों की है. इनमें अधिकतर वह मामले हैं, जिनमें अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में रंगे हाथ पकड़े गये हैं अथवा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न आरोपों में दंडित करने के लिए सरकार को लिखा है. बीते 31 दिसंबर तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 174 अधिकारी और कर्मचारियों को विजिलेंस ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा था. इनमें सीओ की संख्या ही 25 है. इनमें अधिकतर के खिलाफ अभी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.

बोले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री 

जून के महीने में लापरवाह अफसर, सीओ आदि पर कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों को जनहित में जारी सरकार के आदेशों का समय- सीमा के अंदर पालन करना था. जिन अफसरों ने अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही बरती है, वह चिह्नित कर लिये गये हैं. जून में दंडित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

रामसूरत कुमार, मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें