बिहार के IPS विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर खुले आम सीनियर आईपीएस अधिकारी शोभा अहोतकर पर अपशब्द और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसे आरोप लगाने के बाद आईपीएस विकास की मुश्किल बढ़ गयी है. एक ओर सीएम नीतीश ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए मामले की जांच करने की बात काही है. तो वहीं दूसरी और उनके विभाग ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नोटिस जारी कर दिया है. इन विवादों के बीच आईपीएस वैभव प्रतिदिन ट्विटर पर कोई न कोई नया ट्वीट कर अपने इरादे जाहिर कर रहे हैं.
आईपीएस विभाग वैभव लगातार ट्वीटर के माध्यम स अपनी बात कह रहे हैं. इसके लिए वो संस्कृत के श्लोकों का सहारा ल रहे हैं. वह अपने ट्वीट में ऐसे श्लोकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका ताल्लुक कहीं न कहीं उनको लेकर राज्य में उत्पन्न हालातों से है. रविवार को किए अपने ताजे ट्वीट में विकास वैभग ने लिखा – “सदयं हृदयं यस्य भाषितं सत्यभूषितम् । कायं परहितं यस्य कलिस्तस्य करोति किम् ॥” विकास वैभव ने अपने ट्वीट में इस श्लोक का अर्थ समझाते हुए लिखा कि “जिसके हृदय में दया है, जिसकी वाणी में सत्य है, जिसके कार्य भी दूसरों के हित के लिए है, उसका काल (मृत्यु) भी क्या कर सकेगा अर्थात् ऐसे व्यक्ति को मृत्यु का भी भय नहीं होता ।”
"सदयं हृदयं यस्य भाषितं सत्यभूषितम् ।
कायं परहितं यस्य कलिस्तस्य करोति किम् ॥"अर्थात – "जिसके हृदय में दया है, जिसकी वाणी में सत्य है, जिसके कार्य भी दूसरों के हित के लिए है, उसका काल (मृत्यु) भी क्या कर सकेगा अर्थात् ऐसे व्यक्ति को मृत्यु का भी भय नही होता ।"#SundayThoughts
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) February 12, 2023
वहीं इससे पहले शनिवार को विकास वैभव ने एक ट्वीट कर मूर्खों के पांच लक्षण बताए थे. उन्होंने संस्कृत में ट्वीट कर लिखा था कि “मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं तथा. क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः.” अर्थात – “एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं घमण्ड, दुष्ट वार्तालाप, क्रोध, जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी.”
Also Read: पटना में हाउसिंग बोर्ड की जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, 2 और 9 मई को होगी 4 प्लॉटों की ई-नीलामी, जानें प्रक्रिया
सोशल मीडिया पर होमगार्ड के आईजी आईपीएस विकास वैभव को अब इस मामले में युवाओं का काफी समर्थन मिलता दिख रहा है. युवाओं ने विकास वैभव के समर्थन में ट्विटर पर कई हैशटैग भी शुरू कर दिया है. युवाओं द्वारा लगातार उनके समर्थन में ट्वीट और पोस्ट किए जा रहे हैं. विकास वैभव का युवाओं के बीच उनकी पुलिसिंग के कारण काफी क्रेज देखा जाता रहा है.