बिहार में अब जमीन के दस्तावेजों की नकल लेने के लिए रैयतों को अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. लेकिन सरकार अब जल्द ही इस परेशानी को खत्म करने की कोशिश में लग गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंदर दस्तावेजों को ऑनलाइन निकाल पाने की व्यवस्था बन रही है. कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं. जिसके बाद दस्तावेजों के नकल घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे.
जमीन से जुड़े दस्तावेज अब बिहार में ऑनलाइन मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूमि सुधार विभाग इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जानकारी के अनुसार, पहले चरण में यह सुविधा म्यूटेशन और ऑनलाइन सेवाओं में दी जाएगी. बाद में सभी दस्तावेजों की नकल ऑनलाइन मिलने लगेगी. कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलने भर की देरी है. नकल पर अधिकारियों का डिजिटल हस्ताक्षर रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंचल कार्यालय को ऑनलाइन आवेदन मिलने के तीन दिन के अंदर ही नकल उपलब्ध करा दिये जाएंगे. आवेदन के साथ ही ऑनलाइन ही भुगतान का ऑप्शन भी रहेगा. आवेदक अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग वगैरह के जरिये शुल्क का भुगतान कर पाएंगे. कागज के आकार पर नकल का दर तय हो सकता है.
Also Read: बिहार के इन 5 जिलों में तेजी से पसरा कोरोना, देखें कहां 7 दिनों के अंदर 0 से 100 तक पहुंचे मामले
दफ्तरों का चक्कर काटने के बदले अब ऑनलाइन नकल मिलने की सुविधा से रैयतों को काफी राहत होगी. इसके लिए भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय एक वेब पोर्टल भी बना रहा है. जिसपर आवेदन भेजे जाएंगे. आवेदन सेंट्रल सर्वर से छंटकर संबंधित अंचल अधिकारी के लॉगिन में चला जाएगा. आवेदक को ओटीपी के साथ एक एकाउंट बनाने की भी जरुरत पड़ेगी. भुगतान शुल्क जमा करते ही उन्हें कागजात के नकल मिल जाएंगे. जिसे आवेदक डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे. इस प्रक्रिया के चालू हो जाने के बाद रैयतों को अपनी जमीन के दस्तावेजों की नकल लेने में किसी तरह की समस्या अब नहीं आएगी.
Published By: Thakur Shaktilochan