11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव : कांग्रेस के बाद अब सीपीआई ने भी किया दो सीटों पर दावा, बढ़ी राजद की मुश्किलें

कांग्रेस की तरफ से 7 सीट का दावा किया गया है. वहीं अब सीपीआई ने भी दो सीटों पर दावा ठोक कर राजद की मुश्किलें बढ़ा दी है.

पटना. बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस के बाद अब सीपीआई ने भी दो सीटों पर दावा ठोक कर राजद की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस सियासी घमासान में गठबंधन की गांठ कितनी मजबूत रहेगी इसको लेकर बहस छिड़ा हुआ है.

राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस की तरफ से 7 सीट का दावा किया गया है. वहीं राजद की तरफ से बयान आया कि यह कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं है जो सबको बांट दिया जाये.

अब इन सबके बीच महागठबंधन के तीसरे घटक भाकपा माले का भी बयान सामने आया है. सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने फर्स्ट बिहार से खुलकर बातचीत की और कहा की बैठ के बातें होंगी. रामनरेश पांडे ने कहा कि 24 सीट पर हम लड़ेंगे और एकजुटता के साथ लड़ेंगे. हालांकि हम 2 सीट भागलपुर और बेगूसराय लड़े और जीते भी हैं. अगर मिलती है तो लड़ेंगे और जीतेंगे भी.

हालांकि रामनरेश पांडेय ने यह भी कहा कि महागठबंधन में कोई फूट नहीं है. विधानपरिषद चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बैठक होने वाली है. तीनों पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे. सीटों को लेकर बात हो रही है.

कोई भी किसी सीट को लेकर दावा नहीं कर रहा है. अख़बारों में जो राजद और कांग्रेस के बीच फूट की जो खबर आ रही है वह गलत है. सीपीआई नेता ने कहा कि मदन मोहन झा ने सिर्फ इच्छा जताई है सीटों को लेकर.

सीपीआई नेता ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस का अपना मत है. सबको गंभीरता से सोचना चाहिए. सम्मानजनक सीट लेकर सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. भागलपुर और बेगूसराय सीट को लेकर उन्होंने कहा कि हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं. पूर्व में हमने इन सीटों पर जीत दर्ज की है. अब बातचीत करके देखेंगे कि कहां हमें सीट मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें