श्रीनगर में आतंकियों ने एक और बिहारवासी की हत्या गोली मारकर कर दी है. मृतक की पहचान अरविंद कुमार साह के रूप में की गई है जो श्रीनगर में गोलगप्पा बेचने का काम करते थे. 15 दिनों के अंदर में यह दूसरी घटना है जब बिहार के कामगारों को आतंकी ने निशाना बनाया है.
शनिवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने बिहार के अरविंद कुमार साह को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत अस्पताल पहुंचाने से पहले ही हो गई. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आईजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले 8 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकी ने एक गोपगप्पा बेचने वाले बिहारवासी वीरेंद्र कुमार की हत्या इसी तरह गोली मारकर कर दी थी.
शनिवार को आतंकियों ने जिस युवक की हत्या की है उनकी पहचान बांका निवासी के रूप में हुई है. पहचान पत्र के अनुसार, मृतक अरविंद साह की आयु करीब 30 साल थी. वहीं 15 दिनों के अंतराल में लगातार गोलगप्पा बेचने वाले दो बिहारवासियों की हत्या से सूबे के लोगों में आक्रोश है.
A gol gappa seller Arbind Kumar Sah, from Bihar's Banka, killed by terrorists in Eidgah area of Srinagar in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/xYxQlTjd4Q
— ANI (@ANI) October 16, 2021
कुछ दिनों पहले भागलपुर के वीरेंद्र कुमार की हत्या के बाद उनका शव भी बिहार नहीं आ सका था. श्रीनगर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. श्रीनगर के मेयर ने इस घटना पर खेद प्रकट करके खुद भागलपुर आकर मृतक के परिजनों से मिलने की बात कही थी.
श्रीनगर में बिहार के एक और युवक को आतंकियों के द्वारा गोली मारने की घटना की निंदा अमर अब्दुल्ला ने की है. उन्होंने ट्वीट करके खेद जताया है. अब्दुल्ला ने लिखा कि मृतक अरविंद कुमार उम्मीद लेकर श्रीनगर आये थे और यहां उनकी हत्या कर दी गई. ये बेहद निंदनीय है.
Strongly condemn the killing of street vendor Arvind Kumar in a terror attack in Srinagar today. This is yet another case of a civilian being targeted like this. All Arvind Kumar did was come to Srinagar in search of earning opportunities & it’s reprehensible that he was murdered
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2021
Published By: Thakur Shaktilochan