14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर महासंग्राम, तेजस्वी ने इन चेहरों पर खेला है दांव

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Chunav 2022) के तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चार अप्रैल को मतदान व सात को रिजल्ट आ जाएगा. महागठबंधन ने किन चेहरों पर दांव खेला है जानिये...

बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) की स्थानीय प्राधिकार कोटे की सभी 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को मतदान होगा. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी. उसी दिन रिजल्ट आने की संभावना है. चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की. इसके साथ ही इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.

एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला

चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इसकी अधिसूचना नौ मार्च को जारी की जायेगी. इसके साथ ही नौ मार्च से नामांकन शुरू हो जायेगा, जो 16 मार्च तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी, जबकि प्रत्याशियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च है. विधान परिषद की इन 24 सीटों के लिए एनडीए में तालमेल की घोषणा हो चुकी है. भाजपा को 12, जदयू को 11 और वैशाली की एक सीट रालोजपा को दी गयी है. जल्द ही उम्मीदवारों की साझा घोषणा की जायेगी.

महागठबंधन से अलग कांग्रेस, भागलपुर सीट भाकपा को

वहीं, महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. एक सीट भाकपा को दी गयी है. भागलपुर से वामदल के उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस अलग-थलग पड़ गयी है. महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस करके पहले 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया सीट पर प्रत्याशी के नाम का एलान बाद में किया गया.

Also Read: Bihar Train News: भागलपुर को एक और ट्रेन की सौगात जल्द! छपरा, सिवान समेत इन जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
महागठबंधन के उम्मीदवार

  • पटना – कार्तिकेय कुमार

  • भोजपुर, बक्सर -अनिल सम्राट

  • गया – रिंकू यादव

  • नालंदा – वीरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव

  • रोहतास(कैमूर)- कृष्ण सिंह

  • औरंगाबाद – अनुज सिंह

  • सारण(छपरा) – सुधांशु रंजन पांडेय

  • सीवान – विनोद जायसवाल

  • दरभंगा – उदय शंकर यादव

  • पूर्वी चंपारण- राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लू देव

  • पश्चिमी चंपारण – सौरव कुमार

  • मुजफ्फरपुर -शंभू सिंह

  • वैशाली (हाजीपुर)- सुबोध राय

  • सीतामढ़ी (शिवहर)- कब्बू खिरहर

  • मुंगेर, जमुई लखीसराय – अजय सिंह

  • कटिहार -कुंदन कुमार

  • सहरसा -मधेपुरा – डॉ अजय सिंह

  • मधुबनी- मेराज आलम

  • गोपालगंज- दिलीप सिंह

  • बेगूसराय- खगड़िया- मनोहर यादव

  • भागलपुर (सीपीआई)- संजय यादव

  • नवादा -श्रवण कुमार कुशवाहा

  • समस्तीपुर- रोमा भारती

  • पूर्णिया- अब्दुस सुब्हान

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें