19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने पटना आया था मोस्ट वांटेड अपराधी बंटी, STF ने रेस्टोरेंट से किया गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी बंटी खान को गिरफ्तार कर लिया है. बंटी पर पटना के सुल्तानगंज, खाजेकला, दीघा समेत अन्य थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई मामलों में बंटी खान फरार चल रहा था.

बिहार एसटीएफ की टीम ने रविवार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी बंटी खान उर्फ सरवर हसनैन उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर लिया है. बंटी पर पटना के सुल्तानगंज, खाजेकलां, दीघा समेत अन्य थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में बंटी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने गर्लफ्रेंड के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठा हुआ था. बंटी पिछले चार वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था और लंबे वक्त बाद पटना वापस लौटा था.

बंटी से पूछताछ कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई मामलों में बंटी खान फरार चल रहा था. एसटीएफ को बंटी की काफी दिनों से तलाश थी. बंटी मूल रूप से खाजेकलां थाना क्षेत्र के कंगहिया टोला बंगलापर का रहने वाला है. हाल के पटना जिले में तीन ऐसे मामले थे, जिसमें बंटी खान वांटेड था. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने बंटी को खाजेकलां पुलिस के हवाले कर दिया है. जहां उससे पुलिस की टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है.

एसटीएफ को लंबे वक्त से थी बंटी की तलाश

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुख्यात बंटी पर आरोप है कि उसने वर्ष 2017 में खाजेकलां थाना क्षेत्र में रवि नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसके बाद वो फरार हो गया. इस दौरान वर्ष 2019 से वो पहले बेंगलुरु और फिर दिल्ली में भी रह रहा था. एसटीएफ को इस मामले सहित कई अन्य मामले में बंटी की लंबे वक्त से तलाश थी. वो कुछ वक्त पहले ही पटना आया था.

गर्लफ्रेंड को दशहरा घुमाने आया था पटना

बताया जा रहा है कि एसटीएफ को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुख्यात बंटी खान अपनी गर्लफ्रेंड को दशहरा का मेला घुमाने के लिए पटना आया हुआ है. इसी क्रम में बंटी अपनी प्रेमिका के साथ रविवार को कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा ही रहा था कि तभी वहां एसटीएफ की टीम आ धमकी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बिहार: महिला कांस्टेबल की हत्या के आरोपी पति की डायरी से पुलिस को मिले कई सुराग, जानिए हत्या के पीछे की वजह…

अन्य कुख्यातों की गिरफ्तारी की प्लानिंग कर रही एसटीएफ

सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एसटीएफ की टीम के द्वारा बंटी खान की गिरफ्तारी की गई है. बंटी 10 से अधिक मामलों में वांछित था. बंटी खान की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ अन्य कुख्यातों की गिरफ्तारी की प्लानिंग कर रही है.

1999 में बंटी पर दर्ज हुआ था पहला केस

बताया जाता है कि बंटी का अपराध की दुनिया से पुराना नाता है. उसने विवादित जमीन पर कब्जा और उसका सौदा कर भी बहुत पैसा कमाया है. बंटी पर सबसे पहला केस खाजेकलां थाना में वर्ष 1999 में हुआ था. इसके बाद इस पर एक के बाद एक नौ आपराधिक मामले दर्ज हुए. यह सभी मामले हत्या, लूट, रंगदारी जैसे अपराध से जुड़े हुए हैं.

Also Read: बिहार में केके पाठक के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, सरकारी स्कूलों से काटे गए 20 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें