13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Municipal election : पहले चरण में पटना जिले के 776 बूथों पर 327 वार्डों के लिए होगा मतदान

पटना जिले में पहले चरण में नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ , फतुहा, बख्तियारपुर, व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में चुनाव होना है.

पटना जिले में पहले चरण में 776 बूथों पर 327 वार्डों का चुनाव होगा. वहीं दूसरे चरण में पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए 1891 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होगा. वोटों की गिनती 20 दिसंबर को है. दूसरे चरण में पटना नगर निगम के लिए चुनाव होना है. चुनाव 28 दिसंबर व मतगणना 30 दिसंबर को होगा.

जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों की संख्या जारी की गयी

पटना जिले में पहले चरण में नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ , फतुहा, बख्तियारपुर, व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन में चुनाव होना है. जिला प्रशासन की ओर से सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के लिए वार्डों के साथ मतदान केंद्रों की संख्या जारी की गयी.

निर्वाची पदाधिकारी उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देंगे

डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में लिखित रूप से उपलब्ध कराना है. उपलब्ध कराये गये प्रति की कॉपी सुरक्षित रखना है. नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन संचालन के दौरान आयोग से विभिन्न पत्रों के माध्यम से निर्गत निदेश प्रभावी रहेंगे. उम्मीदवारों को किसी तरह की भ्रम की स्थिति पैदा होने पर आयोग से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है.

Also Read: Municipal Election 2022: बिहार निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए मतदान व मतगणना का नया डेट

नगर निकाय का नाम – वार्डों की संख्या – मतदान केंद्रों की संख्या

  • नगर परिषद संपतचक – 31- 73

  • नगर परिषद मसौढ़ी – 34 – 78

  • नगर परिषद बाढ़ – 27 – 54

  • नगर परिषद खगौल – 27 – 51

  • नगर परिषद दानापुर निजामत – 40 – 175

  • नगर परिषद मोकामा – 28 – 57

  • नगर परिषद फुलवारीशरीफ – 28 – 85

  • नगर परिषद फतुहा – 27 – 51

  • नगर परिषद बख्तियारपुर – 27 – 49

  • नगर परिषद बिहटा – 27 – 52

  • नगर पंचायत- पालीगंज – 20 – 36

  • नगर पंचायत पुनपुन – 11-15

  • पटना नगर निगम – 75 – 1891

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें