13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Kumar Oath Ceremony : प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को बताया भाजपा ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री

Bihar Nitish Kumar Government Formation News Update चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के सातवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा ने इस पद पर ‘मनोनीत' किया है और राज्य को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता' के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए.

Bihar Nitish Kumar Government Formation News Update चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के सातवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा ने इस पद पर ‘मनोनीत’ किया है और राज्य को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता’ के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए.

कभी नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी रहे प्रशांत किशोर को जदयू उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उनके स्वतंत्र और अक्सर विरोधाभासी विचारों की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी और उन्हें पार्टी (JDU) से निकाल दिया गया.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई. मुख्यमंत्री के रूप में एक थके और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हुए नेता के साथ बिहार को कुछ और सालों के लिए प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए.”

ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पिछले करीब चार महीने में यह पहला ट्वीट किया है.

Also Read: लगातार चौथी बार बिहार के सीएम पद की कमान संभालने जा रहे नीतीश असंभव को संभव बनाने की कला में हैं माहिर Also Read: नीतीश कुमार को 4th बार मुख्यमंत्री बनाना क्या NDA को मजबूत करने की रणनीति है? BJP के फैसले पर एक आकलन

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें