19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी देवी को ‘प्रसाद’ देकर बोले यूपी के बाबा, जल्द टूटेगी लालू की बेड़ी, तेजस्वी बनेंगे प्रधानमंत्री

एक तरफ जहां बिहार की राजनीति में लगातार पक्ष-विपक्ष के बीच तनातानी का माहौल बना हुआ है. वहीं नये साल के आगमन के साथ ही अब बिहार की राजनीति में एक बाबा की एंट्री हुई है. एक बार फिर लालू(Lalu Yadav) परिवार किसी बाबा के कारण चर्चे में है. यूपी के एक बाबा रविवार को राबड़ी आवास पहुंचे और भूतपूर्व सीएम (Rabri Devi) से आकर मुलाकात की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं लोगों के बीच शुरू हो गई. बाबा ने तेजस्वी को देश के पीएम बनने तक की भविष्यवाणी कर डाली.

एक तरफ जहां बिहार की राजनीति में लगातार पक्ष-विपक्ष के बीच तनातानी का माहौल बना हुआ है. वहीं नये साल के आगमन के साथ ही अब बिहार की राजनीति में एक बाबा की एंट्री हुई है. एक बार फिर लालू(Lalu Yadav) परिवार किसी बाबा के कारण चर्चे में है. यूपी के एक बाबा रविवार को राबड़ी आवास पहुंचे और भूतपूर्व सीएम (Rabri Devi) से आकर मुलाकात की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं लोगों के बीच शुरू हो गई. बाबा ने तेजस्वी को देश के पीएम बनने तक की भविष्यवाणी कर डाली.

रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर आए स्वामी श्री श्रद्धानंद महाराज पहुंचे सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वामी श्रद्धानंद महाराज उत्तर प्रदेश के चुनार मिर्जापुर से आए थे. उन्होंने राबड़ी देवी से मुलाकात कर उन्हें गीता व प्रसाद दिया. श्रद्धानंद महाराज अपने गुरू के द्वारा भेजे प्रसाद को पहुंचाने आए थे. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव गुरुजीस के शिष्य हैं. वो स्वामी जी के आश्रम हमेशा जाते रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वामी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि तेजस्वी यादव आज भी सीएम ही हैं. वो जनता के दिलों पर राज करते हैं. पांच साल का समय देखते ही खत्म हो जाता है. वो एक दिन प्रधानमंत्री भी बनेंगे. उन्होंने राबड़ी देवी को यह दिलासा दिलाया कि उनका पुत्र तेजस्वी एक दिन देश का नेतृत्च करेगा. स्वामी ने कहा कि उनके गुरू ने अखिलेश यादव के सीएम बनने की भविष्यवाणी भी की थी जो सच साबित हुई है.

Also Read: Bihar School Reopen: 10 महीने बाद खुले स्कूल पर सिर्फ 50 प्रतिशत अडेंटेंस के साथ, 3300 पंचायतों में नौवीं की क्लास भी आज से

लालू यादव से जुड़े एक सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा कि लालू यादव उनके गुरु के शिष्य हैं. वो उन्हें मानते हैं. इसलिए दिल्ली जाकर वो उनसे मुलाकात करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि लालू यादव जेल से निकलकर उनके बख्तियारपुर आश्रम में भी आए थे. उन्होंने कहा कि कृष्ण की कृपा हुइ तो जल्द ही बेड़ी भी टूटेगी और लालू जी जेल से बाहर भी जल्द आएंगे.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें