Bihar News,RSS News, Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पांच और छह दिसंबर को राजधानी पटना में होने वाली क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक (दिवाली बैठक) में वे शामिल होंगे. संघ प्रमुख के बिहार दौरे से पहले राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संघ की इस बैठक में सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी सहित अन्य भी शामिल होंगे.
बैठक को लेकर मोहन भागवत तीन दिनों तक बिहार में रह सकते हैं. हालांकि आरएसएस के किसी भी पदाधिकारी ने इन बैठकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, पटना में होने वाली क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में उत्तर व दक्षिण बिहार के साथ ही झारखंड प्रांत के संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके लिए संघ के क्षेत्रीय व प्रांत स्तरीय नेताओं को आमंत्रण भेजा जा चुका है.
मोहन भागवत के आगमन को लेकर लेकर संघ की तैयारी जोरों पर है. बैठक में कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएगा. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख के बिहार आने पर भाजपा नेताओं की भी उनसे मुलाकात होनी तय है. इधर, कांग्रेस ने संघ प्रमुख के बिहार दौरे पर सवाल पूछा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस एमएलसी एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में संघ अपने गुप्त एजेंडे पर काम तेज करने वाली है.
संघ प्रमुख का बिहार दौरा उसी कड़ी का हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बिहार में राजनीतिक रूप से हाशिए पर लाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में नीतीश कुमार का दायित्व है कि संघ प्रमुख के बिहार दौरे पर नजर रखें. कांग्रेस नेता के मुताबिक, बिहार और बंगाल भाजपा के निशाने पर और यह दौरा भी उसी का हिस्सा है.
Posted By: Utpal kant