11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के अवैध खनन करने वालों पर पटना डीएम ने शुरू की कार्रवाई, नदी क्षेत्र की छापेमारी में हुई गिरफ्तारी

पटना डीएम कुमार रवि ने बालू के अवैध धंधे में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मरांची थाना अंतर्गत एसपी सिंगला कंपनी के कार्यालय के समीप ओवर ब्रिज के निकट गंगा क्षेत्र में औचक छापेमारी कर बालू के अवैध धंधे में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

पटना डीएम कुमार रवि ने बालू के अवैध धंधे में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मरांची थाना अंतर्गत एसपी सिंगला कंपनी के कार्यालय के समीप ओवर ब्रिज के निकट गंगा क्षेत्र में औचक छापेमारी कर बालू के अवैध धंधे में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.

इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ सुमित कुमार, एएसपी बाढ़ अंबरीश राहुल जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी मोकामा अंचलाधिकारी मोकामा तथा मरांची मोकामा एवं हाथीदह के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी दल द्वारा नदी क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए तीन पोकलेन मशीन की जब्ती की गयी व मौके वारदात दो पोकलेन मशीन के चालक एवं एक सहकर्मी की गिरफ्तारी की गयी.

गिरफ्तार व्यक्तियों में हजारीबाग जिले के बरही थाना स्थित चतरो गांव के शंकर कुमार यादव, झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना निवासी प्रकाश कुमार व हाथीदह थाना स्थित महेंद्रपुर के मुन्नु कुमार शामिल हैं.

Also Read: Patna corona news: पटना में फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 320 मरीजों की हो चुकी मौत, मिले 211 नए मामले

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मास्टरमाइंड के आदेश पर बालू का अवैध खनन कराते हैं. अवैध बालू की बिक्री का काम करते थे. आरोपित में कन्हैया सिंह, पिता घनश्याम सिंह, चुनचुन सिंह ग्राम नामूलूम, कन्हैया सिंह पिता डाकिया सिंह को पकड़ा गया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें