Bihar Panchayat Chunav : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल भाजपा ने किलेबंदी शुरू कर दी है. पार्टी के दिग्गज नेताओं ने ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) की सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी पंचायत चुनाव के लिए लालू यादव के पुराने फॉर्मूले एमवाई (MY) समीकरण में सेंध लगाने की तैयारी में है. पार्टी ने इसके तहत आज राजद (RJD) के दो पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायकों को शामिल कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव (Bhupender yadav) अभी बिहार के दौरे पर हैं. भूपेंद्र यादव कैबिनेट विस्तार (Cabinet Vistar) और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाने आए हैं. बीजेपी बिहार में पंचायत चुनाव के जरिए संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है. पार्टी ने इसके लिए लालू यादव के एमवाई (मुस्लिम+यादव) वोटरों में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है.
इन दिग्गज नेताओं को तोड़ा- पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने एमवाई वोटरों में सेंध लगाने के लिए राजद के कई दिग्गज नेताओं को आज पार्टी मेंं शामिल कराया है, जिनमें राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, राजद के पूर्व सांसद रामदेव मांझी, पूर्व विधायक सुबोध पासवान, राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव, राजद के पूर्व महासचिव संतोष मेहता है.
मुस्लिम को लेकर है यह रणनीति- बीजेपी पंचायत चुनाव में यादव के साथ साथ मुस्लिम वोटरों में भी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने इसके लिए पंचायत चुनाव को माध्यम बनाया है. भाजपा इस बार पंचायत चुनाव में मजबूत मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट देने पर विचार कर रही है. अगर पार्टी की यह रणनीति कामयाब रही तो, बिहार के सीमांचल मेंं भी बीजेपी पैठ बना सकती है.
बिहार में कब होगा चुनाव – बिहार में पंचायत इलेक्शन की तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट भी जारी कर दिया है. राज्य में होली के बाद पंचायत चुनाव का ऐलान हो सकता है. वहीं बिहार में अप्रैल और मई में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है.
Posted By : Avinish kumar mishra