21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61.95 फीसदी हुआ मतदान

Bihar Panchayat Chunav Live: बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 24 नवंबर दिन बुधवार को बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान जारी है. इस समय नक्सली बंदी का ऐलान होने के कारण पटना मुख्यालय के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सचेत है. हर अपडेट के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर

8वें चरण में 61.95 फीसदी हुआ मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव का 8वां चरण संपन्न. 36 जिलों के 55 ब्लॉक में वोट डाले गये. नक्सली बंद का चुनाव पर असर नहीं पड़ा. नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में लोगों ने वोट डाले. 8वें चरण में 61.95 फीसदी रहा औसत मतदान.

पुरुष से महिला मतदाताओं का प्रतिशत ज्यादा

बेगूसराय- मटिहानी और छौराही प्रखंड के 26 पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न, मटिहानी प्रखंड में 69.74 प्रतिशत, छौराही प्रखंड में 68.93 प्रतिशत वोटिंग औसत, दोनों प्रखंडों में पुरुष से महिला मतदाताओं का प्रतिशत ज्यादा

67.20% महिलाओं ने वोट डाला

बक्सर के चौसा में पंचायत चुनाव के 8वें चरण में मतदान का समय खत्म हो चुका है. मतदान खत्म होने तक 65.30% मतदान हुआ है. 63.40% पुरुष और 67.20% महिलाओं ने वोट डाला.

पंचायत चुनाव के 8वें चरण में 36 जिलों के 55 ब्लॉक में वोटिंग खत्म

बिहार पंचायत चुनाव के 8वें चरण का मतदान खत्म हो गया. राज्य के 36 जिलों के 55 ब्लॉक में वोटिंग संपन्न हो चुका है.

विरोध कर रहे लोगों पर सुरक्षाकर्मियों ने ताना बंदूक

शेखपुरा के बरबीघा में जब बूथ पर मौजूद वोटरों ने बोगस वोटिंग का आरोप लगाया तो सुरक्षाकर्मियों ने बंदूक तान लिया. मौके पर लोगों ने खूब हंगामा किया. लोगों ने पिंजड़े मिडिल स्कूल के प्रोजेक्टिंग ऑफिसर पर गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है.

कई बूथों पर मतदान खत्म

पंचायत चुनाव के आठवेंं चरण का मतदान अंतिम समय में पहुंच चुका है. कई बूथों पर मतदान समाप्‍त हो चुका है. हालांकि, कहीं-कहीं अब भी वोटरों की कतार लगी है. अंतिम समय में भी सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्‍तैद हैं.

बांका में एक बजे तक 48.65 फीसद मतदान

बांका के कटोरिया में एक बजे तक 48.65 फीसद मतदान हुआ है. इस दौरान 20 बाइक और तीन चार चक्का वाहन को पुलिस ने जब्त किया है.

शाम 5 बजे तक मतदान

बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आज मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. कई जगहों पर चार बजे तक ही वोटिंग करायी जाएगी. मतदाताओं में उत्साह आज भी देखा गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी निगरानी के बीच वोट डाले गये.

मुंगेर के बरियारपुर में मतदान

मुंगेर के बरियारपुर में 3:00 बजे दिन तक 55 .53 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें पुरुष 50. 41 प्रतिशत एवं 61.64 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

बांका में मुखिया उम्मीदवार गिरफ्तार

बांका: कटोरिया प्रखंड की लकरामा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमलाकांत यादव को गिरफ्तार किया गया है. पैसा बांटकर मतदान प्रभावित करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. आरोपित के पास से एक लाख रुपये नगदी पाया गया है.

लखीसराय में पंचायत चुनाव

लखीसराय में पंचायत चुनाव का मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं.

पैसा बांटने का आरोप

बांका: पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से पैसे बांटने का आरोप एक मुखिया उम्मीदवार के उपर लगा है.

बिहार के 55 प्रखंडों में मतदान

बिहार के 55 प्रखंडों में आठवें चरण का मतदान बुधवार सुबह सात बजे से आरंभ हो गया है. राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंड़ों में आठवें चरण का मतदान 11527 बूथों पर चल रहा है.7 हजार 566 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इस चरण में कुल 25 हजार 247 सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 11,173 पंचायत सदस्य के पदों के लिए चुनाव हो रहा है. इन पदों के लिए कुल 52,732 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

चुनाव अपडेट

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के आठवें चरण का मतदान चल रहा है. कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की भी घटना हुई. नक्सलियों के बिहार बंद के ऐलान के बीच भी मतदाताओं में उत्साह है.

पूर्वी चंपारण में मतदान

पूर्वी चंपारण में मतदान अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है. जिलाधिकारी एस कपिल अशोक कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ चुनावी समीक्षा कर रहे हैं.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 12
मुंगेर में मतदान

मुंगेर में पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान जारी है. 11:00 बजे दिन तक 26.3 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मुंगेर में मतदान

मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में केंद्र संख्या 32, लोहिया भवन, आदर्श ग्राम कला मंडल टोला पूर्वी भाग में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 13
सहरसा में मुखिया उम्मीदार का समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार

सहरसा में मुखिया उम्मीदवार के समर्थक को एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मतदाताओं को डराने की शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई.

नक्सली धमकियों को ठेंगा

जमुई. बुधवार को आठवें और आखिरी चरण में खैरा प्रखंड के 22 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. इसे लेकर प्रशासन के द्वारा चुस्त तैयारियां की गई हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. सभी पुल पुलिया और जंगली इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां नक्सली बंदी के बावजूद मतदान प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे थे. लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों ने नक्सली धमकियों को ठेंगा दिखाते हुए बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया.

जमुई के नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को आठवें और आखिरी चरण में मतदान हो रहा है. उक्त मतदान में नक्सली बंदी पर लोकतंत्र का जज्बा भारी पड़ता नजर आ रहा है. सुबह 9:00 बजे तक प्रखंड क्षेत्र में कुल 18 फ़ीसदी वोट डाले जा चुके हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 14
विधायक स्वर्णा सिंह ने किया मतदान

दरभंगा के बिरौल पंचायत के बूथ संख्या 329 पर विधायक स्वर्णा सिंह ने वोट डाला.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 15
पूर्वी चंपारण में मतदान

पूर्वी चंपारण जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव हो रहा है. गोढ़वा, बासमनपुर में महिलाओं व युवाओं की लंबी कतार लगी है.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 16
दरभंगा: सुपौल पंचायत के बूथ संख्या 310 पर मतदान

दरभंगा: सुपौल पंचायत के बूथ संख्या 310 पर महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में महिलाएं वोट डालने घरों से निकली हैं और कतार में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 17
दरभंगा: बिरौल प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत

दरभंगा: पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बिरौल प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 18.1% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 14.9% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 21.3% रहा.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान

बिहार में नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया है. लेकिन पंचायत चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी इसका असर नहीं दिख रहा. नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य गांव उभ्भीवनवर्षा के बूथ संख्या 68 पर आदिवासी समुदाय के मतदाता कतार में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 18
11,527 बूथों पर वोटिंग जारी

बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों पर वोटिंग जारी है.

गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान

गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज और डुमरिया की 26 पंचायतों में आज आठवें चरण में मतदान हो रहा है. कड़ी सुरक्षा और पुलिस बलों की निगरानी में मतदाता बूथों पर खड़े होकर वोट डाल रहे हैं.

बुजुर्गों में उत्साह

बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बुजुर्गों के अंदर मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड के बूथ संख्या 33 मध्य विद्यालय सकहरा में 80 वर्षीय निर्मला देवी ने मतदान किया.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 19
सीतामढ़ी में लेट से शुरू हुआ मतदान 

सीतामढ़ी के सुप्पी व रीगा में आज वोट डाले जा रहे हैं. रीगा के बूथ संख्या 45 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ.सुप्पी के बूथ संख्या 93 सिमरदह कला पर भी लेट से मतदान शुरू हुआ. दोनों प्रखंडो में विभिन्न पदों के लिए कुल 3439 प्रत्याशी मैदान में हैं.

नालंदा में मतदान कर्मी की मौत

नालंदा के हरनौत के चौरिया गांव में एक मतदान कर्मी की मौत हो गयी. मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. हर्ट अटैक के कारण मौत की आशंका है.

सहरसा में पंचायत चुनाव

सहरसा में पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 21 पंचायतों के लिए मतदान जारी है.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 20
मुंगेर के सकहरा में मतदान

मुंगेर में आज मतदान हो रहा है. मध्य विद्यालय सकहरा के बूथ संख्या 35 पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है. वोट डालने का उत्साह महिलाओं में अधिक दिख रहा है.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 21
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान

जमुई के नक्सल प्रभावित बूथों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं. खैरा प्रखंड के कई बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं. आज नक्सलियों ने बिहार बंद का ऐलान किया है लेकिन वोटरों में उत्साह कायम है. पारा मिलिट्री की कड़ी पहरेदारी में मतदान हो रहे हैं.

नवादा में वोटिंग

नवादा में आठवें चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है. नवादा के नादरीगंज और नवादा प्रखंड के 15 पंचायतों में वोटिंग शुरू हो गयी है. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

जमुई में मतदान

जमुई के खैरा प्रखंड में आज मतदान किया जा रहा है. आठवें चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही वोटिंग के लिए बूथों पर कतार लगी है.

इवीएम में खराबी से विलंब

मुंगेर में आज आठवें चरण का मतदान जारी है. बूथ संख्या 51 मध्य विद्यालय बरियारपुर में ईवीएम मशीन इनवेलिड बताने के कारण मतदान 15 मिनट विलंब से शुरू हुआ.

मुंगेर के बरियारपुर में वोटिंग

मुंगेर: मध्य विद्यालय बरियारपुर बूथ संख्या 57 पर महिलाओं की लंबी कतार सुबह से ही लगी हुई है. मतदान जारी है.

Undefined
Bihar panchayat chunav: 8वें चरण में महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 61. 95 फीसदी हुआ मतदान 22
36 जिलों के 55 प्रखंडों में वोटिंग जारी

बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान जारी है. 25561 पदों के लिए 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 11,500 बूथों पर वोटिंग शुरू है.

गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज और डुमरिया में मतदान जारी

गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज और डुमरिया की 26 पंचायतों में आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित होने के कारण सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की भारी तैनाती की गई है. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान चलेगा. इमामगंज में 216 और डुमरिया में 162 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं.

औरंगाबाद में मतदान शुरू

औरंगाबाद में मतदान के लिए वोटर पहुंचने लगे है. बूथ संख्या 45 और 46 पर वोटरों की कतार लंबी लगी है. कैमूर के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 39 मटियारी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो ईवीएम बदले गए.

इमामगंज और डुमरिया में मतदान शुरू

नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची हैं. गया जिले के इमामगंज और डुमरिया में मतदान शुरू हो गया है.

मतदाताओं का केंद्रों पर लगी हैं लंबी कतारें

अररिया के पलासी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है. नक्सलियों के बंद का पंचायत चुनाव पर असर नहीं दिख रहा है. सुबह से ही मतदाताओं का केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.

फर्जी मतदाता जाएंगे जेल

मतदान केंद्र पर जो भी मतदाता वोट डालने जाएगा उसका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान फर्जी वोटर फिर दोबारा वोट डालने जाएगा तो बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ गैर जमानती धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया जाएगा. इस मामले के आरोपियों को एक साल की सजा हो सकती है. साथ ही उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें