13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दबंग उम्मीदवार भी सादगी से पहुंच रहे दरवाजे पर, चौक-चौराहों से लेकर गांव के दरवाजे तक चुनाव की चर्चा

बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. चौक-चौराहों से लेकर गांव के दरवाजे तक अभी चुनाव की ही चर्चा है. कल तक दबंग बने चेहरे भी आज प्रत्याशी बनकर सादगी के साथ ही वोटरों के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं.

पंचायत आम निर्वाचन 2021 की रणभेरी बजने के साथ ही क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है.प्रत्याशी में विभिन्न पंचायतों में मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की होड़ मची है.इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा हर प्रकार का हथकंडा अपनाया जा रहा है,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

रणनीति तैयार करने में जुटे प्रत्याशी

बताया जाता है इसके लिए संभावित प्रत्याशी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. कहीं पर चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रूप में अपनाया जा रहा है.वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो बुरे दिनों में किए गए सहयोग को वोट के लिए भुनाने में लगे हैं,तो कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए हमसे बेहतर दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है.

हर जगह चुनावी चर्चा

चौक-चौराहों से लेकर गांव के दरवाजे तक चुनावी चर्चा .इससे इतर निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को पूर्ण रूपेण मतदाताओं पर भरोसा दिख रहा है. पांच साल तक जनता का काम किए हैं तो इस बार भी जनता मालिक का इनाम और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा.कुछ ऐसी ही बातों के साथ सभी चौक-चौराहों से लेकर खेत-खलिहानों तक में चुनावी चर्चा का दौड़ प्रारंभ हो गया है.चाय की चुस्की के साथ चढ़ा चुनावी तापमान इन दिनों खासकर गांवों की चाय की दुकानों पर दिनभर चाय की चुस्की के साथ चुनावी तापमान चढ़ते उतरते नजर आ जा रहा है.

Also Read: Bihar: गुजरात से मंगाए गए छह शेर, 600 रुपये में करें राजगीर, नालंदा और पावापुरी की सैर, जानें बुकिंग का तरीका
पकने लगी चुनावी खिचड़ी

कुछ लोग जहां संभावित प्रत्याशियों के चरित्र के साथ लोगों के बीच उनके कुशल व्यवहार को केंद्रित कर चुनावी खिचड़ी पकाने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग जातीय समीकरण बनाकर चुनाव का नतीजा निकालने में मशगूल दिख रहे हैं. हरेक प्रत्याशी के समर्थक अपने-अपने हिसाब से लोगों के समीप थोथी दलील पेश करते हुए अपने आप को जिताऊ उम्मीदवार घोषित करने में लगे हैं. निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के समर्थक अपने-अपने ग्राम पंचायत में हुए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाकर आम जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश में लग गए हैं.

दबंग उम्मीदवार भी सादगी से मतदाताओं के दरवाजे पर देने लगे दस्तक

चुनाव में प्राय: दबंग प्रत्याशियों का दबदबा रहता है.इसको गलत साबित करते हुए इनके समर्थक चुनावी गाथा लोगों को सुनाने में लगे हैं.लोग पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले संभावित दबंग प्रत्याशियों की चर्चा करने से भी नहीं चूक रहे हैं.चूंकि उक्त चुनाव में जीत का सेहरा अपने माथे पर सजाने के लिए कई दबंग भी अपनी दबंगई को छोड़ नए हथकंडे के साथ मतदाताओं को रिझाने की तैयारी में हैं. चर्चा में प्रमुखता से यह सवाल उठ रहा है कि अब तक जिनके दरवाजे पर खड़े होने की हिम्मत नहीं होती थी,वही आज गरीब गुरबों को बगल में बैठाकर चाय की चुस्की के साथ उसे अपना सबसे बड़ा हितैषी साबित कर रहे हैं. वहीं प्रखंड कार्यालय प्रांगण से लेकर सुदूर देहातों में इस तरह की चर्चा आम तौर से देखने को मिलने लगी है.

जनता भी इस बार हिसाब-किताब चुकता करने के मूड में

पांच साल तक आम जनता को ठग कर सरकारी योजनाओं में मलाई काट कर आम जनता को ठेंगा दिखाने वाले जनप्रतिनिधियों को इस बार धूल चटाने की तैयारी है.पांच साल तक दबंगई दिखाने वाले ऐसे उम्मीदवार अब जमीन पर हैं उनके होश ठिकाने हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें