21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान

Bihar Panchayat Chunav Live: बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 34 जिलों के 48 प्रखंडों संपन्न हुआ. कई प्रखंडों में जमकर वोट बरसे तो कहीं मतदाताओं की कतार देर शाम तक लगी ही रही. चुनाव से जुड़े अपडेट के लिए बने रहेंं Prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में 21131 पदों के लिए चुनाव कराया जाना था. इनमें से 3402 पदों पर सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. इनमें 126 प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य, 3271 प्रत्याशी पंच, एक प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य, तीन प्रत्याशी सरपंच और एक प्रत्याशी जिला पर्षद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. साथ ही 319 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकनपत्र दाखिल नहीं किया. इस चरण में 71467 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें 34177 पुरुष और 37290 महिलाएं शामिल हैं.

दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान हुआ. गया में सबसे अधिक तो सारण में सबसे कम वोट डाले गये.

अररिया में एक बूथ पर वोटिंग नही

अररिया: भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों में हुए चुनाव में एक बूथ संख्या 31 शंकरपुर गुजरी टोला में वार्ड सदस्य के प्रत्यासियों का चुनाव चिन्ह नही रहने के कारण वहां चुनाव नही हुआ.

पटना समाहरणालय विकास भवन में बनाया गया था जिला नियंत्रण कक्ष

चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों व मतदाताओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए पटना समाहरणालय विकास भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. इसमें तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती की गयी थी. इस नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया था, ताकि लोग अपनी शिकायत को दर्ज करा सकें और उस पर त्वरित कार्रवाई हो. जिला नियंत्रण कक्ष की प्रभारी पदाधिकारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंद्रप्रभा कुमारी बनायी गयी थी. इसके अलावे पालीगंज के अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में भी जिला नियंत्रण कक्ष बनाये गये थे.

जगदीशपुर प्रखंड में मतदान जारी

भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड में आज मतदान हो रहा है. दो बूथों पर अभी भी मतदान जारी है. लोगों ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन से सत्यापन के कारण मतदान में काफी मुश्किलें हुई. काफी धीमे रफ्तार से वोटिंग हो सकी है.

पालीगंज प्रखंड: 113 मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था नहीं

पटना के पालीगंज प्रखंड में 334 मतदान केंद्रों में 221 मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था की गयी थी. 113 मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था नहीं थी.

कई इलाकों में इंटरनेट की समस्या

पटना के पालीगंज प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के कारण कई इलाकों में इंटरनेट सही ढंग से काम नहीं कर रहा था. इसका नतीजा यह हुआ कि करीब चार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के ही मतदान करने की अनुमति दे दी गयी. क्योंकि इंटरनेट का इंतजार करने से मतदान में देरी हो सकती थी और हंगामा भी हो सकता था.

भोजपुर जिला के पीरो प्रखंड में मतदान

भोजपुर जिला के पीरो प्रखंड में शाम पांच बजे तक 51.6 फीसदी मतदान हुआ.

अररिया में शाम 5 बजे तक 50.8% मतदान

अररिया में शाम 5 बजे तक 50.8% मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदाता 17. 5 % एवं महिला मतदाता 33. 3% शामिल हैं.

बूथों पर लगी है लंबी कतार

मुजफ्फरपुर के सरैया में मतदान का अंतिम समय दोपहर 3 बजे तक ही था, लेकिन अब भी बूथों पर लोगों की लंबी कतार है. बताया जा रहा है कि जो लोग तीन बजे तक कतार में लगे थे, उन सभी को मतदान करने दिया जाएगा.

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 1

भरगामा में 47 फीसदी मतदान

अररिया के भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों में हुए चुनाव में एक बूथ संख्या 31 शंकरपुर गुजरी टोला में वार्ड सदस्य के प्रत्यासियों का चुनाव चिन्ह नही रहने के कारण वहां चुनाव नही हुआ. वहीं बूथ संख्या 151, 141, 74 व 82 में सीयू व बीयू खराब रहने के कारण मतदान देर से शुरू हुई. 04 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ.

44 पंचायतों के 652 मतदान केंद्र पर हुआ मतदान

पंडौल 26 एवं रहिका प्रखंड के 18 पंचायतों में मतदान में कुल 652 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ. पंडौल प्रखंड में आदर्श मतदान केंद्र संख्या 201 मध्य विद्यालय भवानीपुर बांया भाग एवं मतदान केंद्र संख्या 87 उच्च विद्यालय पंडौल उत्तरी बांया भाग में मतदाता खासे उत्साह से मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया. वहीं रहिका प्रखंड में 5 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इनमें मतदान केंद्र संख्या 134 मध्य विद्यालय डुमरी बांया भाग, 135 मध्य विद्यालय डुमरी मध्य भाग, 136 मध्य विद्यालय डुमरी दांया भाग, 96 उच्च विद्यालय रहिका बांया भाग एवं 37 उच्च विद्यालय रहिका दायां भाग को आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाता लंबी कतार में देखे गए

मोतिहारी में जमादार को दौड़ाया

मोतिहारी के फेनहारा बूथ संख्या 48 पर बोगस वोटिंग रोकने गए जमादार को असमाजिक तत्वों ने दौड़ाया. पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

मतदान केंद्र पर बुजुर्ग की मौत

आरा के पीरो प्रखंड के मतदान केंद्र नंबर 170 पर मध्य विद्यालय पिटरो में वोट देने के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वह पिटरो गांव के निवासी रामेश्वर सिंह बताया जा रहे हैं, जो कि पंचायत चुनाव के लिए वोट डालने जा रहे थे. बताया जा रहा है अचानक उनको मतदान केंद्र पर हार्ड अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर में बढ़ाई जा सकती है मतदान की टाइमिंग

मुजफ्फरपुर में मतदान की टाइमिंग बढ़ाई जा सकती है. दरअसल, सरैया प्रखंड में बूथों पर दोपहर तीन बजे तक लोगों की भारी भीड़ थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन विभाग हरकत में आ गई है. बताया जा रहा है कि सभी बूथों के अंदर लाइन में लगे लोगों को मतदान देने दिया जाएगा.

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 2

कहीं बायोमेट्रिक तो कहीं ईवीएम खराब होने की सूचना

गोपालगंज के बनकटा मतदान केंद्र नं 138 मतदान में गड़बड़ी की सूचना मिली. तो 131 क पिपरही में बिना बायोमैट्रीक के हो रहा मतदान था. मुखिया का घर दो सौ मीटर के दूरी होने का आरोप लगा. डीडीसी अभिषेक रंजन ने गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट आदेश दिया कि किसी भी स्थिति में लौटाना नहीं है. जबकि विजयीपुर के बूथ नं 141,142,143 पर बॉयोमेट्रिक्स मशीन काम नहीं कर रहा था. वोटर को लौटाने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों की टीम पहुंच कर दुरूस्त कराया.

देखें मतदान प्रतिशत

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी दोपहर एक बजे तक नालंदा में 33%, नवादा में 46%, बांका में 29%, पश्चिम चंपारण में 26%, गया में 45% मतदान, पटना 38%, रोहतास 30%, और भोजपुर में 28 % हुआ है.

तरैया में नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू

छपड़ा के तरैया के 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तरैया प्रखंड मुख्यालय में आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के 13 पंचायतों के 410 पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ होगी.

रिटर्निंग ऑफिसर गिरफ्तार

बिहार के भोजपुर के कटरिया पंचायत के एक बूथ संख्या -158 पर रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजेश कुमार पर आरोप है कि वह मुखिया कैंडिडेट के फेवर में वोटों की धांधली करा रहे थे.

मोतिहारी में जमादार को दौड़ाया

मोतिहारी में मतदान के दौरान पंचायत चुनाव के दौरान फेनहारा बूथ संख्या 48 पर असामाजिक तत्वो ने जमादार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. वहीं पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

बिहार में बिना बायोमेट्रिक मशीन के मतदान शुरू

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कई बूथों पर बायोमेट्रिक काम नही कर रहा है. वहीं बूथ संख्या- 100 पर बायोमेट्रिक पहुंचा ही नही है, फिर भी मतदान जारी है. बता दें कि आयोग ने कहा था कि इस बार बायोमेट्रिक मशीन लगाया जाएगा और वोटरों की उससे पहचान की जाएगी

पुलिस अलर्ट

सरैया में फायरिंग की घटना होने के बाद मड़वन-सरैया रोड में पुलिस अलर्ट हो गई है. उधर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 3

मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी

पालीगंज में मतदान का जायजा लेने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार पहुंचे. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में हो रहे पंचायत चुनाव पालीगंज में छिटपूट घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्वक चल रहा है.सुबह में कुछ केन्द्रो पर ईवीएम खराब होने के सुचना के बाद उसे ठीक करा दिया गया

मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

अररिया के भरगामा प्रखंड के बूथ संख्या 21 पर वोट बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे डीएम-एसपी. मतदाताओं को मान-मनौव्वल के बाद भी नहीं मान रहे ग्रामीण. डीएम ने पत्रकारों को हटाया.

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 4

वोटिंग कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 12 लोग गिरफ्तार

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में वोटिंग के दौरान बाधा पहुंचाने के आरोप में विभिन्न पंचायतों के मतदान केंद्रों से पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर में कैंडिडेट को गोली मारी

मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के सरैया प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ में समिति सदस्य उम्मीदवार राजन कुमार को गोली मारी गई है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

रोहतास में बंपर वोटिंग

बिहार के 34 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान हो रहा है 10:00 बजे तक 20% मतदान हुआ है.

अररिया में ईवीएम खराब

बिहार में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं अररिया से खबर है कि यहां पर बूथ सांख्य 144 पर आधे घंटे से EVM मशीन खराब होने से मतदान बाधित है. वहीं बूथ पर जिउतिया पर्व में व्रती महिला मतदाता बड़ी संख्यां में इंतजार कर रही है.

मुजफ्फरपुर में धीमा मतदान

मुजफ्फरपुर में सुबह दस बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी चल रही है. जानकारी के मुताबिक मड़वन में 9% और सरैया में 12% मतदान हुआ है. मुजफ्फरपुर के दो प्रखंडों में आज मतदान कराया जा रहा है.

मोतिहारी में दो पक्षों के बीच झड़प

मोतिहारी के मधुबन के रूपनी बूथ नम्बर 45 व 46 पर झड़प, ग्रामीण व पुलिस में झड़प, एक पुलिस कर्मी व ग्रामीण जख्मी,एसपी नवीन चंद्र झा पहुंचे, बूथ पर तैनात अधिकारियों से ले रहा हैं जानकारी, फिलवक्त मामला शांत, कार्रवाई का निर्देश

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 5

कर्जा मध्य विद्यालय बूथ पर वोट करने अपने परिजन के साथ आए बच्चे मैदान में मस्ती करते, परिजन कतार में खड़े होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 6

भोजपुर के मरवन प्रखंड के कर्जा पंचायत गर्ल्स हाई स्कूल में 100 वर्षीय महिला वोटिंग करने पहुंची

नवादा में बूथ पर हंगामा

नवादा के कौआकोल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरावरडीह बूथ पर प्रत्यशियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इसको लेकर यहां पर भगदड़ मच गई है. बहरहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभाला लिया है. स्थिति अब सामान्य हो गई है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो को हिरासत में लिया है.

मधेपुरा में खड़े-खड़े बेहोश हो गई महिला

मधेुपरा के मानिकपुर बूथ संख्या 122 पर लाइन में खड़े-खड़े एक महिला बेहोश भी हो गई. दरअसल, यहां पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान में देरी हो रही है. इसको लेकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंजतार कर रहे लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया है. इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई. बाद में होश आने पर वह बगैर वोट डाले घर चली गई. कहा जा रहा है कि महिला जिउतिया पर्व को लेकर उपवास पर थी. लाइन में देर तक खड़ी रहने के कारण वो बेहोश हो गई.

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 7

बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव शुरू हो गया.

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 8

मधुबनी. रहिका प्रखंड के सतलखा गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 9

मुजफ्फरपुर.  सरैया कोलुआ पंचायत में लाठी सहारे मतदान करने पहुंची महिला 

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 10

औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड में दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिलायें

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 11

जितिया निर्जला व्रत के बाद भी मुजफ्फरपुर में सरैया के पोखरा पंचायत में मतदान करने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी है

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 12

मुझफ्फरपुर के सरैया, विशंभरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय बूथ पर वोटरों की लगी लंबी कतार

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 13

मुजफ्फरपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करती मुतिफन खातून

Bihar Panchayat Chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत मतदान
Bihar panchayat chunav: 3402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55. 02 प्रतिशत मतदान 14

मतदान को लेकर भोजपुर में हंगामा

भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112,114 पर मतदान से पहले जमकर हंगामा.पीरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंदा बूथ संख्‍या 109 पर दो मुखिया प्रत्‍याशी आपस में भिड़ गए हैं.

मधेपुरा में मतदान ठप

मधेपुरा के ग्राम पंचायत मधुवन बूथ संख्या 110 और 111 पर जिला परिषद प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदलने से आक्रोशित लोगों ने मतदान ठप करवा दिया है.

EVM मशीन खराब होने से मतदान बाधित

अररिया. EVM मशीन खराब होने के कारण अररिया के भरगामा प्रखंड के बूथ सांख्य 144 पर आधे घंटे से मतदान बाधित. जिउतिया पर्व की महिला मतदाता भी मतदान करने के लिए इंतजार कर रही हैं.

114373 मतदाता चुनेगें अपनी सरकार

बेगूसराय . 15 मुखिया, 15 सरपंच ,21 पंचायत समिति सदस्य ,213 वार्ड सदस्य एवं 2 जिला परिषद सदस्य के लिए बेगूसराय में होंगे मतदान. मतदान बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के 15 पंचायत में आज मतदान होंगे. 114373 मतदाता करेंगे मतदान

236 बूथ पर डाले जायेंगे वोट

सीवान सदर के 18 पंचायत में थोड़ी देर में मतदान शुरु होगा. सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा .18 मुखिया,18 सरपंच, 2 जिला पार्षद और 233 वार्ड/वार्ड सदस्य के लिए यहां पर मतदान हो रहा है. इसको लेकर सीवान सदर प्रखंड में 236 बूथ बनाये गए है . कुल 131897 मतदाता आज अपना मत का करेंगे प्रयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें