17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Election: विधायक की बहू, बेटी व सरहज पंचायत चुनाव हारीं, डिप्टी सीएम के चचेरे भाई भी पराजित

Bihar Panchayat Election भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 28 के जिला परिषद पद पर पूर्व वि विधायक सरोज यादव की पत्नी सुशीला देवी तीसरे नंबर पर रही. उधर, सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल के पति और पूर्व आइआरएस अधिकारी अरुण कुमार चौधरी की जीत हुई.

Bihar Panchayat Election पंचायत चुनाव के 10वे चरण की मतगणना शुक्रवार को हुई. अधिकतर पंचायतों में निवर्तमान मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है. कई दिग्गज नेताओं के नाते-रिश्तेदार भी चुनाव हार गये है. सहरसा जिले की सलखुआ पंचायत से उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के चचेरे भाई राकेश कुमार भगत चुनाव हार गये. उन्ंहे सिर्फ 45 मत मिले.

भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 28 के जिला परिषद पद पर पूर्व वि विधायक सरोज यादव की पत्नी सुशीला देवी तीसरे नंबर पर रही. उधर, सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल के पति और पूर्व आइआरएस अधिकारी अरुण कुमार चौधरी की जीत हुई. राजद प्रवक्ता ने इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ा था.

किशनगंज के कोचाधामनप्रखंड की तीन पंचायतों-काठामाठा, मजगमा और बिलया में स्थानीय एएमआइएम विधायक हाजी इजहार की बहू, बेटी और सरहज हार गयी. विधायक की बहू काठामाठा और सरहज बलिया की मुखिया थी. वही, बेटी मजगमा से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा और हार गयी. आलमनगर के विधायक व पूर्व मंत्री नरेद्र नारायण यादव के भतीजे बबलू यादव को भी हार का मुंह देखना पड़ा.

पुत्र ने पिता को हराया

गोपालगंज जिले में बरौली की माधोपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया विजय प्रसाद को उनके बेटे संतोष कुमार गुप्ता ने शिकस्त दी. संतोष प्रसाद को 1981 वोट मिले औ विजय प्रसाद 900 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चले गये.

Also Read: Corona Virus: शिक्षा विभाग का ऐलान, अभी बंद नहीं होंगे स्कूल, 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी कक्षाएं
घोसवारी के सभी मुखिया हारे, मोकामा में सिर्फ तीन जीते

पटना के मोकामा, घोसवरी, बेलछी और अथमलगोला की पंचायतों में लोगों ने पुराने चेहरों को दरकिनार करते हुए नये प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बांधा. मोकामा की 15 पंचायतों में तीन मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाये. घोसवरी की आठ पंचायतों और बेलछी की सात पंचायतों में पांच और अथमलगोला की आठ पंचायतों में छह नये मुखिया चुने गये.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें