गया. जिले के बोधगया, टनकुप्पा व डोभी प्रखंडों में बीते दिन संपन्न हुए सातवें चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना गया कॉलेज व जगजीवन कॉलेज में बुधवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी है. गया कॉलेज में बोधगया व डोभी प्रखंडों की मतगणना हो रही है. जगजीवन कॉलेज में टनकुप्पा प्रखंड की मतगणना करायी जा रही है. मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह इन मतगणना केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहे. बुधवार देर शाम तक आये चुनाव परिणाम में अधिकतर पंचायतों में मुखिया पद पर लोगों ने नये चेहरों पर भरोसा जताया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत से प्रभात रंजन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र कुमार को केवल एक वोट से पराजित किया.
डोभी प्रखंड का चुनाव परिणाम
पंचायत जीते(प्राप्त मत) हारे(प्राप्त मत)
बारी पंचायत अनिल कुमार अजनबी (1387) नगीना यादव (1381)
नावाडीह पंचायत गिरिजा देवी (1345) सविता कुमारी (825)
जिप चुनाव परिणाम
डोभी प्रखंड के जिला पर्षद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से ललन कुमार चौधरी 8832 मत लाकर विजयी हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार केसरी को 7667 मत प्राप्त हुआ.
——————————
बोधगया प्रखंड का चुनाव परिणाम इस प्रकार है-
पंचायत जीते(प्राप्त मत) हारे(प्राप्त मत)
बसाढ़ी ईश्वर मांझी(1713) सूबेदार रविदास(1203) इलरा दिलीप कुमार(2145) हरि कृष्ण प्रसाद यादव(1077)
शेखवारा रूबी कुमारी(1742) रूपा देवी(1451)
मोरा मर्दाना संगीता सलोनी(2515) पूनम कुमारी(2309)
मोचारिम गैरी देवी(1082) सुषमा कुमारी (730)
बारा रामलाल यादव(1687) संतोष कुमार(1674)
नावां रिना राय(1637) सुषमा देवी(1530)
झिकटिया विजय रविदास(1588) कृष्णा मांझी(1257)
कुरमावां लाल परी देवी(960) गीता देवी(852)
इटरा महेंद्र यादव(2496) खलीक उज्जमा खां(1461)
अतिया ब्रजेश ठाकुर(1861) भोला साव(1016)
जिप चुनाव परिणाम
जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 से कुमारी ज्योति पासवान 7125 मत लाकर विजयी रही जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी 6503 मत हासिल कप दूसरे स्थान पर रहीं.
———————-
टनकुप्पा प्रखंड का चुनाव परिणाम
पंचायत जीते(प्राप्त मत) हारे(प्राप्त मत)
बहसा-पिपरा छट्ठू मोची(4072) राजेंद्र मांझी(1619)
जगरनाथपुर धनंजय मिस्त्री(2701) विकेश कुमार(1638)
उतली बारा कंचन देवी(2743) गायत्री देवी(2001)
भेटौरा अनिता देवी(पति दिलीप यादव)(2224) सुरेंद्र यादव(2212)
चोवार गायत्री देवी(1840) सावित्री देवी(1658)
गजाधरपुर प्रभात रंजन(2087) वीरेंद्र कुमार(2086)
जिप चुनाव परिणाम
जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 30 से रवींद्र कुमार 5793 मत लाकर निर्वाचित घोषित हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार को 5127 मत प्राप्त हुआ.
1-परवाहा पंचायत से मुखिया पद पर उर्मिला देवी 602 मतों के अंतर से चुनाव जीतीं.
2-रमई पंचायत से मुखिया पद पर नियामत अली 965 मतों के अंतर से चुनाव जीता.
3-सैफगंज पंचायत से मुखिया पद का चुनाव दिलीप कुमार 1001 मतों के अंतराल से चुनाव जीते.
4-अड़राहा पंचायत से मुखिया पद का चुनाव मनोज कुमार 95 मतों के अंतराल से जीता.
5-तिरसकुण्ड पंचायत से मुखिया पद का चुनाव उर्मिला देवी 444 मतों के अंतराल से जीती.
6-हलहलिया पंचायत से मुखिया पद का चुनाव अशोक कुमार यादव 423 मतों के अंतराल से जीता.
7-झिरूवा पुरबारी पंचायत से बीबी असमीना खातून 667 मतों के अंतराल से मुखिया पद का चुनाव जीतीं.
सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत से भाजपा विधायक पवन जायसवाल की बहन सुधा देवी 76 मतों से से चुनाव हार गई हैं. उन्हें दीनबंधु प्रसाद ने हराया है. इसी प्रकार पचटकी यदु से मुखिया पद पर अजीत कुमार, बेलगंज से मुखिया पद पर सोमू झा और नंदबारा से पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह की मां शारदा देवी मुखिया बनी हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर पचटकी यदु से कुख्यात स्वर्गीय राकेश झा की मां विभा देवी निर्वाचित हुई है.
गीता देवी फिर मुखिया का चुनाव जीत गई हैं. कुरथौल पंचायत से वो निर्वचित हुई हैं. मुखिया पद के लिए यह उनकी दूसरी बार जीत है. जिला परिषद पूर्वी से अनिता देवी निर्वाचित हुई हैं. कुरथौल पंचायत की देवी कुमारी पंचायत समिति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं.
गोपालगंज – मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा. पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी. थावे डायट सेंटर में काउंटिंग के दौरान हुआ हंगामा. सल्लेहपुर मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के साथ की धक्कामुक्की. कुछ उपद्रवियों के घायल होने की सूचना है.
बेगूसराय -जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र चौधरी क्षेत्र संख्या 26 से चुनाव हारे, पुष्पा कुमारी विजय. जिला परिषद क्षेत्र संख्या से 26 से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रतन सिंह 176 वोट से चुनाव हार गए, चंदन कुमार सिंह चुनाव जीत गए.
मुंगेर जिले के बांक पंचायत से एक ही परिवार में तीन सदस्य तीन पदों पर निर्वाचित हो गये हैं. निर्वाचन आयोग से जारी सूची के अनुसार जय राज गौतम पंच पद, उनकी पत्नी डेजी देवी मुखिया पद और उनकी मां मंजू देवी पंचायत समिति की सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई हैं.
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03
विजेता साधना देवी 19417
उपविजेता सुनीता देवी 11122
————-
सिंघिया मुखिया
विजेता बेबी गुप्ता – 3195
उपविजेता तहशीन निशांत 2134
—————
पड़हम मुखिया
विजेता प्रताप नारायण चौधरी 2704
उपविजेता तनिक पंडित 1964
————–
इंदरुख पश्चिम मुखिया
विजेता कल्पना देवी 1423
उपविजेता बबीता कुमारी 1129
————–
इंदरुख पूर्वी मुखिया
विजेता सुरेंद्र पासवान 2266
उपविजेता हेमलता देवी 1306
—————-
रामनगर मुखिया
विजेता अंजली देवी 1891
उपविजेता प्रकाश तांती 842
——————
मुखिया बांक
विजेता डेजी कुमारी 2113
उपविजेता बेबी देवी 1651
—————–
मुखिया पाटम पूर्वी
विजेता मुकेश यादव 1937
उपविजेता अजय चौधरी 1402
—————
पंचायत समिति सदस्य पड़हम क्षेत्र संख्या 03
विजेता आराधना पाठक 1404
उपविजेता मधुमाला देवी 1184
————-
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 04 इंदरुख पश्चिम
विजेता विजय मंडल 1062
उपविजेता प्रमिला देवी 748
—————–
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 इंदरुख पूर्वी
विजेता स्वीटी कुमारी 1041
उपविजेता कविता किरण सिंह 703
—————-
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 06 इंदरुख पूर्वी
विजेता सुनंदा देवी 1477
उपविजेता रीना देवी 703
——————–
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 07 रामनगर
विजेता आकांक्षा कुमारी 1861
उपविजेता रीता कुमारी 1440
भागलपुर जिले के रंगरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया पिंटू कुमार चुनाव जीत गये हैं. 450 वोट से जमशेद चुनाव हार गये.
फारबिसगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत कुशमाहा से मुखिया पद का चुनाव पूजा कुमारी 80 मतों के अंतराल से जीती, पूजा कुमारी को 2047 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी सफीना खातून को 1967 मत मिले.
ग्राम पंचायत रामपुर उत्तर के मोहम्मद तनवीर आलम मुखिया पद का चुनाव 982 मतों के अंतराल से जीता, मोहम्मद तनवीर आलम को 2592 और निकटतम प्रतिद्वंदी गौस मोहम्मद को 1610 मत मिले.
पटना: फुलवारी प्रखंड की गोनपूरा पंचायत का परिणाम आ गया है. सुधीर कुमार यहां से मुखिया बने हैं. मैनपुर अंडा से सुनील कुमार, रामपुर फरीदपुर से नीरज कुमार, कोरियावां से देवंती देवी और सोरमपुर से मंजू देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी है.
मुखिया पद के लिए-
महारास पंचायत- सुमन देवी
इटहरी पंचायत- बेबी देवी
घोड़दौर पंचायत- मुकेश शर्मा
शिवहर: ताजपुर पंचायत से मुखिया पद पर अजय कुमार सिंह जीते हैं. निवर्तमान मुखिया को उन्होंने हराया है.
नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाइ ने मुखिया पद पर चुनाव जीत लिया है.वहीं सीतामढ़ी में बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत में भाजपा विधायक की बहन सुधा देवी चुनाव हार गयी
त्रिवेणीगंज प्रखंड की कराहरबा पंचायत को मुखिया के रुप में नया चेहरा मिला है. पार्वती देवी की जीत मुखिया पद पर हुई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माला देवी को 1315 वोट से हराया.
फुलवारीशरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत से सुनीता देवी को हराकर सुनील कुमार मुखिया निर्वाचित हुए. सुनील कुमार को दूसरी बार के प्रयास में यह सफलता मिली है. वही रामपुर फरीदपुर पंचायत से नीरज कुमार लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गये हैं.
बक्सर में मतगणना जारी है. चक्की प्रखंड की जवही दियर पंचायत का परिणाम सामने आ गया है. उर्मिला देवी को जनता ने मुखिया के रूप में चुन लिया है.
सीतामढ़ी: बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत में भाजपा विधायक की बहन सुधा देवी चुनाव हार गयी हैं. मुखिया पद पर दीनबंधु प्रसाद ने 76 मतों से हराया है.
बेगूसराय में मतगणना जारी है. सदर प्रखंड के 25 पंचायतों में काउटिंग हो रही है. हैबतपुर से देवकांत सिंह को मुखिया पद पर जीत मिली है.
मुजफ्फरपुर: चतुरसी पंचायत से मुखिया पद पर दीवाकर कुमार विजयी. निवर्तमान मुखिया को हराया.
मुजफ्फरपुर: वीरपुर से निवर्तमान मुखिया याचना शाही को जीत मिली है. जनता ने फिर एक बार उनपर भरोसा जताया है.
मोतिहारी जेल में बंद एक कैदी को पंचायत चुनाव में जीत मिली है. पैगम्बरपुर मे पंसस पद पर मोतीहारी जेल मे बंद अमित साह की जीत हुई है.
मुजफ्फरपुर: मीनापुर का पहला परिणाम सामने आ गया है. वर्तमान मुखिया माधवीचंद की हार हुई है. वहीं प्रियंका किशोर की जीत हुई है.
बिहार पंचायत चुनाव के 63 प्रखंडों में पड़े वोटों की गिनती जारी है. सातवें चरण की मतगणना के नतीजे अब आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर समर्थकों की भीड़ है.
जिन मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हो गयी है. वहां अब एक घंटे के अंदर परिणाम आने भी शुरू हो जाएंगे.
कटिहार में काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है लेकिन मनिहारी व अमदाबाद प्रखंडों के वोटों की गिनती शुरू होने में विलंब के आसार दिख रहे हैं.बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर 26 पंचायतों की काउंटिंग शुरू होगी.
सारण जिले के रिविलगंज, जलालपुर, नगरा
सीवान जिला में गोरैयाकोठी, बसंतपुर
गोपालगंज जिला में कुचायकोट
वैशाली जिला में भगवानपुर, गोरौल
मुजफ्फरपुर जिला में कांटी, मीनापुर
बिहार के 37 जिलों में सातवें चरण के लिए पड़े वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है.
नालंदा जिले के चंड़ी, नूरसराय
गया जिले के बोधगया, टनकुप्पा, डोभी
नवादा जिले के वारिसलिगंज, कासीचक
औरंगाबाद जिले के मदनपुर
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर
बेगूसराय: सदर प्रखंड अंतर्गत हुए पंचायत चुनाव का मतगणना 17-18 नवंबर को जीडी कॉलेज में संपन्न होना है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह बातें जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के अंतर्गत 25 पंचायतों में 15 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था. मतगणना को लेकर जीडी कॉलेज मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जहां प्रत्याशी एवं उनके मतगणना अभिकर्ता को प्रवेशपत्र जांच कर अंदर जाने दिया जायेगा.
बक्सर जिले के चक्की, चौगाई
भोजपुर जिले के अगिआंव, संदेश
कैमूर जिले के भगवानपुर, रामपुर
रोहतास जिले के शिवसागर, चेनारी
पटना जिले के फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव का सातवां चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस दौरान राज्य के एक लाख 53 हजार 512 पदों की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में कुल दो लाख 55 हजार 22 पदों पर चुनाव दिसंबर तक पूरा कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है. अब सिर्फ चार चरणों का मतदान शेष रह गया है. चार चरणों में अब एक लाख एक हजार 510 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है.
पटना. पंचायत आम चुनाव के अंतिम चरण (11 वें) की अधिसूचना ्बुधवार को जारी हो जायेगी. इसके साथ ही गुरुवार से अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में छह पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.
महनार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) अरुण कुमार सिंह को नशे में चुनाव ड्यूटी करते मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उनकी ड्यूटी सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के गांधी हाइस्कूल में लगायी गयी थी, जहां इवीएम कमिशनिंग का काम चल रहा था. एमओ के शराब के नशे में होने की सूचना पर महनार के एसडीओ के निर्देश पर सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एमओ को जांच के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया. गिरफ्तार एमओ अरुण कुमार सिंह पटना के इंद्रपुरी के रहनेवाले हैं. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व महनार में उनकी पोस्टिंग हुई थी. गांधी हाइस्कूल, सहदेई बुजुर्ग में 24 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर इवीएम कमिशनिंग सेंटर पर एमओ की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पर शराब के नशे में पहुंचने की शिकायत वरीय अधिकारियों को मिल रही थी. सोमवार को उनकी खोज की गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले थे. मंगलवार को उन्हें नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.