15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस संगठित अपराध का करेगी सफाया, अंतरराज्यीय को-ऑर्डिनेशन पर करेगी फोकस

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मद्यनिषेध इकाई ने पिछले साल के मुकाबले 2022 में अधिक तस्करों पर कार्रवाई की है. इस साल नवंबर तक 84 बाहरी माफिया को गिरफ्तार किया गया है.

पटना. संगठित अपराध के सफाये के लिए बिहार पुलिस अंतराज्यीय को-ऑर्डिनेशन पर फोकस कर रही है. इस्टर्न रीजनल पुलिस को-ऑर्डिनेशन की बैठक में बीच इस पर सहमति बनी है. एक राज्य का अपराधी दूसरे राज्य में वारदात को अंजाम न दे सके इसके लिए कुख्यात-मोस्ट वांटेड अपराधियों पर कार्रवाई के लिए साझा प्रयास हो रहे हैं.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार शुक्रवार को बिहार में शराब की तस्करी करने वाले दूसरे राज्यों के अपराधियों पर हुई कार्रवाई का ब्योरा देते यह जानकारी पत्रकारों से साझा कर रहे थे. सितंबर में सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय नक्सलियों और संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर साझा रणनीति पर विचार किया गया था. खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करना के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दे भी उठे थे.

नवंबर में पुलिस ने दो नक्सली और 12 मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया

गया में नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगा कर पंचायत बुलाने के मामले में कहा कि नक्सली क्षेत्र में दबिश जारी है. पुलिस का पूरे इलाके में कंट्रोल है. हम यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं नक्सलियों की आड़ में किसी गिरोह ने तो दहशत फैलाने के लिए पोस्टर लगाया हो. सोना लूट कांड में जेल में बंद एक अपराधी का नाम आने के सवाल पर कहा कि पुलिस हर तरह से अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. एसटीएफ ने नवंबर माह में ही दो नक्सली और 12 मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया है.

Also Read: महमदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवीन झा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शराब तस्करी में झारखंड -यूपी के माफिया का बड़ा हाथ

बिहार में संचालित शराब के अवैध कारोबार में सबसे अधिक सक्रिय झारखंड और हरियाणा के माफिया हैं. बिहार पुलिस की कार्रवाई के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मद्यनिषेध इकाई ने पिछले साल के मुकाबले 2022 में अधिक तस्करों पर कार्रवाई की है. इस साल नवंबर तक 84 बाहरी माफिया को गिरफ्तार किया गया है. इनमें झारखंड से 28, हरियाणा से 16, यूपी से 16, पंजाब से पांच, दिल्ली से चार, पश्चिम बंगाल से नौ तथा अरुणाचल प्रदेश से तीन तस्कराें को बिहार में शराब की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है. 2021 में मात्र 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें