19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस में प्रमोशन के नियमों में होगा बदलाव, बिना हवलदार बने सिपाही नहीं बन सकेंगे जमादार

बिहार पुलिस में कार्यरत सिपाहियों के प्रमोशन से जुड़ी नियमावली सरकार बदलने जा रही है. अब सीधे जमादार और एएसआई नहीं बन सकेंगे. पहले अनिवार्य रूप हवलदार अब बनना होगा. उसके बाद ही अगले पद पर प्रमोट हो सकेंगे.

कौशिक रंजन,पटना: राज्य सरकार सिपाहियों की प्रोन्नति से जुड़ी नियमावली में बदलाव करने जा रही है. इसके अनुसार अब सभी सिपाही अनिवार्य रूप से पहले हवलदार बनेंगे और फिर जमादार बनेंगे. बिना हवलदार बने अब कोई भी सिपाही सीधे जमादार या एएसआइ नहीं बन सकता है. इस प्रस्ताव पर गृह विभाग ने सहमति दे दी है. जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति दिलायी जायेगी. इसके बाद यह नियमावली लागू हो जायेगी.

अभी जो सिपाही नॉन मैट्रिक हैं, वे पहले हवलदार बनते थे और फिर सिविल जमादार बनते हैं. जबकि जो मैट्रिक पास हैं, वे हवलदार या सीधे जमादार बनते हैं. अधिकतर मैट्रिक पास सिपाही सीधे जमादार ही बनना चाहते थे. लेकिन, अब दो तरह की इस व्यवस्था को समाप्त कर सिर्फ एक सामान व्यवस्था लागू होने जा रही है.

सिपाही प्रोन्नति से संबंधित नियम बदलने के पीछे मौजूदा सिपाही बहाली नियम मुख्य कारण है. पहले नाॅन मैट्रिक भी सिपाही बन जाते थे. लेकिन, 2004 से मैट्रिक और 2009 से इंटर पास ही सिपाही बन सकते हैं. अभी सिपाही बनने की न्यूनतम योग्यता इंटर पास है.

Also Read: पूर्व मुखिया के ठिकाने पर छापेमारी, बोगस वोटिंग की तैयारी में जुटाए डमी ईवीएम और 350 फर्जी वोटर कार्ड बरामद

इसके मद्देनजर अगर पहले की नियमावली लागू रहेगी, तो सभी सिपाही बिना हवलदार बने सीधे जमादार बन जायेंगे. इससे सिपाही की पूरी प्रोन्नति पदानुक्रम बिगड़ जायेगा. इस वजह से प्रोन्नति से संबंधित नियमावली में बदलाव किया जा रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें