पटना में सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. यहां प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां हंगामा बढ़ता देखकर प्रसाशन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया. यहां हंगामे को बढ़ता देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसायी. प्रदर्शनकारियों का कहना था की सरकार बनने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया है. हालांकि इस घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है की इस मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं तेजस्वी यादव ने इस मामले में कहा कि ये आप लोगों की सरकार है. मगर सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. इसे लेकर हम काफी गंभीर हैं. इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी जाएगी. साथ ही, शीघ्र ही कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार में रोजगार मांगने पर बरसी लाठियां, पुलिस ने की पिटाई तो सीएम ने दिए जांच के आदेश
पटना में सोमवार को सातवें चरण की नियुक्ति के प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर छात्रों में बड़ा आक्रोश है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement