15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस में अब स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच भी, नक्सलियों और अपराधियों पर रखेगी पैनी नजर, ऐसे करेगी काम..

बिहार पुलिस में अब स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच के गठन की तैयारी चल रही है. नक्सलियों और अपराधियों पर इस ब्रांच की पैनी नजर रहेगी. ड्रोन समेत अन्य आधुनिक उपकरणों से लैश ये टीम किस तरह काम करेगी जानिये...

कौशिक रंजन, पटना: बिहार में नक्सली गतिविधि और संगठित अपराध समेत अन्य में शामिल बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की भूमिका सबसे खास होती है. एसटीएफ में इंटेलिजेंस या खुफिया सूचनाओं का संग्रह बेहद सशक्त और सटीक तरीके से एकत्र करने के लिए विशेष एसआइबी (स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच) का गठन किया जा रहा है.

कौन करेंगे टीम का नेतृत्व?

स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच के गठन की प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह काम करने लगेगा. फिलहाल इसका नेतृत्व एसटीएफ के एसपी करेंगे और यह एडीजी (ऑपरेशन) को सीधे रिपोर्ट करेंगे यानी सभी खुफिया सूचनाओं को साझा करेंगे. इस ब्रांच के लोग सभी जिला और इससे निचले स्तर पर भी रहेंगे, जो अलग-अलग तरह की सूचनाएं एकत्र करेंगे.

करीब एक सौ कर्मियों की टीम

इस ब्रांच में फिलहाल सभी रैंक के पुलिस कर्मियों को मिलाकर करीब एक सौ की क्षमता होगी. इसके लिए सभी कर्मियों का चयन एसटीएफ से ही आंतरिक रूप से किया जायेगा. आने वाले समय में इस क्षमता में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. पटना में मौजूद एसटीएफ भवन से ही फिलहाल इसे ऑपरेट किया जायेगा. बाद में इसके लिए अलग से भवन की खोज कर वहां इसका कमांड सेंटर तैयार किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: जमुई का दयानंद नालंदा में कन्हैया बन करोड़ों की संपत्ति का बना वारिस, 41 साल बाद हुई सजा
ड्रोन समेत अन्य आधुनिक उपकरण भी मिलेंगे

इस ब्रांच को दो उच्च क्षमता वाले ड्रोन बहुत जल्द ही मिल जायेंगे. इसके अलावा जीपीएस उपकरण, सर्वर, मोबाइल एवं लोकेशन ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर एवं इसे चलाने वाले उपकरण समेत अन्य सभी तरह के आधुनिक उपकरण भी एसआइबी को मुहैया कराये जायेंगे. ताकि खुफिया सूचनाएं एकत्र कराने में इन्हें बेहद सहूलियत हो. इन्हें इंटरनेट और सभी सोशल मीडिया के एप से जानकारियों को निकालने वाले सभी जरूरी उपकरण और सॉफ्टवेयर भी दिये जायेंगे.

नक्सली की मौजूदगी वाले जिले

राज्य के गया, लखीसराय, जमुई और नवादा में आंशिक तौर पर नक्सलियों की गतिविधि है. इसके अलावा रोहतास, औरंगाबाद, बेतिया और बांका में बेहद आंशिक रूप से नक्सली गतिविधि बच गयी है. शेष किसी जिलों में नक्सली की मौजूदगी समाप्त हो गयी है.

मोस्ट वांटेड अपराधियों को दबोचने में इस तरह की सूचना होगी बेहद अहम

झारखंड से सटे जिन जिलों में नक्सली गतिविधि बच गयी है, वहां से इनके संपूर्ण सफाये के लिए खुफिया सूचना बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि सटीक स्थान पर व्यापक कार्रवाई की जा सके. सभी जिलों से मिली मोस्ट वांटेड अपराधियों को दबोचने में भी इस तरह की सूचना बेहद अहम होगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें