पटना में बच्चों को भी कोरोना अपना शिकार बना रहा है. शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी कि पटना में 14 साल से कम उम्र के 60 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं. ये बच्चे हाल के दिनों में पॉजिटिव मिले हैं. ये वे बच्चे हैं जिनके परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव हैं. हाल के दिनों में मिले संक्रमितों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में अभी कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ कर 60 हो गयी है.
पटना समेत राज्य भर में स्कूलों को बंद करने का फैसला इसी को देखते हुए किया गया है. इसके पीछे कोशिश है कि बच्चों के बीच कोरोना नहीं फैले. पटना जिला प्रशासन बच्चों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच और इससे मिले डाटा का अध्ययन कर रहा है.
गौरतलब है कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.कोरोना के बढ़ते मामले को देख राज्य सरकार भी सतर्कता बरत रही है. फिलहाल राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को पांच से 12 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.वहीं कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए पूरे राज्य में सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके अनुसार अप्रैल के आखिर तक राज्य में सभी तरह के सरकारी और गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गयी है.
कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. पटना जिला में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 359 नये केस पाये गये हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 836 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पटना के बाद सबसे अधिक 80 नये कोरोना पॉजिटिव सीवान जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा गया जिला में 42, मुजफ्फरपुर जिला में कोरोना के 30 नये मामले पाये गये हैं तो भागलपुर में 29 नये केस पाये गये हैं. राज्य में जहानाबाद व कटिहार जिला में 21- 21,सहरसा में 18, बेगूसराय जिला में 16, पूर्णिया व रोहतास में 17-17, मुंगेर में 16, सारण में 15, नवादा में 14, जमुई में 11, समस्तीपुर व कैमूर में 10-10 पॉजिटिव पाये गये हैं
Posted By: Thakur Shaktilochan