26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-उड़ीसा के बीच बहाल होगी बस सेवा, छत्तीसगढ़, बंगाल, यूपी और झारखंड के लिए भी कई जिलों से चलेंगी बसें

बिहार से उड़ीसा के बीच अब बस यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है. परिवहन विभाग ने बिहार और ओडिशा के बीच 11 रूट तय कर दिये हैं. इसके परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वहीं अब बिहार से झारखंड व उत्तर प्रदेश के लिए भी नयी रुटों पर बस सेवा शुरू किये जाने की तैयारी में विभाग जुट गया है.

बिहार से उड़ीसा के बीच अब बस यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है. परिवहन विभाग ने बिहार और ओडिशा के बीच 11 रूट तय कर दिये हैं. इसके परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वहीं अब बिहार के अलग-अलग शहरों से झारखंड व उत्तर प्रदेश के लिए भी नयी रुटों पर बस सेवा शुरू किये जाने की तैयारी में विभाग जुट गया है.

झारखंड और यूपी के 200 से अधिक नये रूट तय 

दैनिक जागरण के अनुसार, बिहार से ओडिशा के बीच बस से सफर की तैयारी में परिवहन विभाग जुट चुका है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत राउरकेला, बालासोर व अन्य कई शहर अब बिहार से बस सेवा के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके साथ ही बिहार के अलग-अलग शहरों से झारखंड के 200 नये रूटों पर भी बस सेवा का विस्तार किया जाना है. उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों का सफर अब आसान होगा. यूपी के 20 से अधिक नई रूटों के लिए बस सेवा का विस्तार किया जा रहा है.

बस मालिकों से मांगे गये आवेदन 

राज्य वाहन प्राधिकार ने इन रूटों पर चलने वाले बसों को लेकर परमिट के इच्छुक वाहन मालिकों से आवेदन मांगे हैं. 10 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से इसके आवेदन भरे जा सकते हैं. वहीं 16 अगस्त तक आवेदन की हार्ड कॉपी को परिवहन विभाग के कार्यालय भेजा जा सकता है.बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कई शहरों के लिए भी आवेदन मंगाये गये थे. इनकी सूची भी तैयार कर ली गयी है. राजगीर, गया, छपरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल के लिए बसें चलाई जाएगी.

Also Read: उपेंद्र कुशवाहा- मैं इस्लाम कबूल कर लूंगा तो कौन रोक लेगा, भाजपा उपाध्यक्ष का तंज, कहा- बेहतर ऑफर मिलने पर…
बिहार से उड़ीसा के बीच इन रूटों पर चलेंगी बसें

-पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची

-पटना से बालासोर वाया रांची, जामसोला

-पटना से भुवनेश्वर वाया रांची, हजारीबाग

-पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रापुर

-गया से सुंदरगढ़ वाया रांची, टाटा, कुरदा

-सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज, गुमला

-दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा, रांची, टाटा

-बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची, टिनिंग

-राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी, सिमडेगा

-भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका, जामतारपुर

बिहार-उत्तरप्रदेश के लिए तय किये गये रूट

-पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर

-पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर

-पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, देवरिया

-दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी, सेवापुरी

-गया-सारनाथ वाया वाराणसी, डेहरी

-भभुआ-वाराणसी वाया धरौली, चंदौली

-छपरा-बलिया वाया बैरिया

-बक्सर-उजियारघाट

-वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद

-आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया

-लखनऊ-गया वाया वाराणसी

-देवरिया-पटना

-वाराणसी-डेहरी

-रामनगर-भभुआ वाया जमालपुर, चकिया

-बलिया-बक्सर वाया फेफना, बयानी

-अलीनगर-डेहरी

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें