15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: बिहार की 20 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित, कई शहरों के लिए मिली सुविधा

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले जैसा रहेगा.

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है.

कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले जैसा रहेगा.

कब-कब बढ़ेंगे किस ट्रेन के फेरे

क्रम सं-ट्रेन-फेरे में वृद्धि

1-09011 -उधना-दानापुर स्पेशल -14 जून

2-09012-दानापुर-उधना स्पेशल-16 जून

3-09049-मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल -14, 15, 17 व 19 जून

4-09050-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल-16, 17, 19 व 21 जून

5-09117 -मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-18 जून

6-09118 -भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-21 जून

7-09175- मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-13 जून

8-09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-15 जून

9-09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-16 जून

10-09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-19 जून

Also Read: Bihar Corona Update: बांका- औरंगाबाद में शून्य तो पटना में सबसे अधिक 37 कोरोना मरीज, बिहार में मिले कुल 432 नये पॉजिटिव
इन ट्रेनों के भी बढ़ेंगे फेरे

11-09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल-15 जून

12-09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन-17 जून

13-09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल-13 जून

14-09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल-16 जून

15-09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन-18 जून

16-09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन-21 जून

17-09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल-16 जून

18-09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल-19 जून

19-09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल-18 जून

20-09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल-21जून

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें