12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मंदिर खोलने के मुद्दे पर JDU और BJP की अलग-अलग राय, भाजपा सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिरों को बंद करने के फैसले पर विचार करने के लिए भाजपा नेता सामने आए हैं. मंदिर खोलने को लेकर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. वहीं इस मुद्दे पर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच दो राय है. भाजपा नेता जहां मंदिर खोले जाने को सही ठहरा रहे हैं वहीं जदयू प्रवक्ता इस मुद्दे पर सामूहिक फैसले के इंतजार को सही मानते हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिरों को बंद करने के फैसले पर विचार करने के लिए भाजपा नेता सामने आए हैं. मंदिर खोलने को लेकर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. वहीं इस मुद्दे पर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच दो राय है. भाजपा नेता जहां मंदिर खोले जाने को सही ठहरा रहे हैं वहीं जदयू प्रवक्ता इस मुद्दे पर सामूहिक फैसले के इंतजार को सही मानते हैं.

बिहार में कोरोना के मामले थमे हैं. बिहार में कोरोना के दूसरे लहर की संकट के बीच सूबे के मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. कोरोना की लहर अब थमी है. प्रदेश में लागू लॉकडाउन को भी हटा लिया गया है लेकिन धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध जारी है. वहीं भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने अब एक नया राग छेड़ दिया है. उन्होंने मंदिर खोले जाने की वकालत की है और इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है.

न्यूज 18 के अनुसार, भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना के मामले अब नियंत्रण में हैं. सावन का महीना आने वाला है. इसलिए लोगों की ये मांग है कि मंदिरों पर लगा ये प्रतिबंध हटाया जाए. उन्होंने सलाह देते हुए लिखा कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मंदिरों में पूजा करने की इजाजत दे देनी चाहिए. वहीं इस मांग के समर्थन में भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा भी आए और इसे लोगों के आस्था का विषय बताते हुए मंदिर खोलने की मांग की.

Also Read:
मजदूरों से भरी ट्रेनों को टाइम बम से उड़ाने की साजिश, बिहार के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर बढ़ाई गई चौकसी

भाजपा के नेता जहां मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण का हवाला दे रहे हैं वहीं जदयू इस मुद्दे पर उनकी राय से सहमत नहीं दिख रही है. जदयू नेता कोरोना के संभावित तीसरे लहर का हवाला देते दिख रहे हैं. न्यूज 18 वेब पोर्टल के अनुसार, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कोविड के खतरे को देखते हुए सभी बड़े मंदिर बंद हैं और इसे लेकर मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से निर्णय लेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें