17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा इलेक्शन 2020 की तुलना में कैसा रहा 2021 का उपचुनाव, जानिये जदयू और राजद के वोटों का गणित

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर सीट पर फिर एक बार जदयू का झंडा लगा है. सीधी टक्कर में दोनों जगह राजद की हार हुई है. आइये जानते हैं मुख्य चुनाव 2020 और उपचुनाव 2021 में राजद व जदयू के वोटों का पूरा गणित

बिहार विधानसभा उपचुनाव में जदयू की ‘दीवाली’ रही. मंगलवार को दोनों सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर के रिजल्ट जदयू के पक्ष में गये. कुशेश्वरस्थान में जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12,695 वोटों से हरा दिया. वहीं, तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार को 3852 वोटों से पछाड़ दिया. इस तरह दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा कायम रहा.

दोनों सीटों पर जदयू की बादशाहत बरकरार

बिहार उपचुनाव का रण अब समाप्त हो चुका है. दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा पहले की तरह अब भी बरकरार रह गया. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में इन दोनों सीटों पर जीतकर आए उम्मीदवारों के निधन के बाद ये सीटें खाली हुई थी. तारापुर सीट पर जदयू के उम्मीदवार रहे मेवालाल चौधरी ने पिछले साल मुख्य चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज की थी. जदयू दोनों सीटों को बचाने के लिए मैदान में इस उपचुनाव में थी.

उपचुनाव में जदयू-राजद का वोट बढ़ा

पिछले साल 2020 में मुख्य चुनाव से तुलना करें तो उपचुनाव में जदयू का वोट बढ़ा है. इस बार कुशेश्वरस्थान में 6.17% और तारापुर में 9.7% वोटों की बढ़ोतरी जदयू के लिए हुई है. वहीं पिछले साल मुख्य चुनाव में एक साथ लड़ रही कांग्रेस और राजद इस बार अलग-अलग मैदान में उतरे. इन दोनों सीटों की बात करें तो कुशेश्वरस्थान में महागठबंधन की ओर से पिछले साल कांग्रेस के उम्मीदवार लड़े थे.

कुशेश्वरस्थान में 2020 और 2021 के वोटों का अंतर

कुशेश्वरस्थान में महागठबंधन की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को 2020 चुनाव में 46, 758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिला था. इस बार राजद ने यहां से सीधी टक्कर दी और राजद प्रत्याशी गणेश भारती को 47,184 वोट(36.02%) आए. जबकि इसी सीट पर पिछले साल एनडीए के समर्थन से मैदान में उतरे जदयू उम्मीदवार शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53,980 वोट (39.55 प्रतिशत) पड़े थे. इस बार उपचुनाव में उनके बेटे अमन भूषण हजारी को जेडीयू ने टिकट दिया, जिन्हें एनडीए के तमाम दलों का समर्थन था. अमन भूषण हजारी ने उपचुनाव 2021 में 59,882 वोट(45.72%) हासिल किये. कुशेश्वरस्थान में जदयू को पिछले बार की तुलना में 6.17% मत अधिक मिले हैं.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav Live: छठे चरण का मतदान आज, 37 जिलों में वोटिंग जारी, जानें अपडेट
तारापुर में अंतिम तक चली टक्कर, जदयू जीता

तारापुर उपचुनाव 2021 में जदयू के उम्मीदवार ने राजद प्रत्याशी को सीधी टक्कर में मात दी है. तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार को 3852 वोटों से पछाड़ा है. यहां अंतिम चरण की मतगणना तक जदयू व राजद के बीच कड़ा मुकाबला चलता रहा और अंत में जदयू उम्मीदवार ने बाजी मारी.

तारापुर में 2020 चुनाव और 2021 उपचुनाव के वोटों का अंतर

जदयू के राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट ( 46.62%) मिले हैं. पिछले साल हुए मुख्य चुनाव में जदयू के उम्मीदवार रहे मेवालाल चौधरी को यहां 64,468 मत (36.93 %) प्राप्त हुए थे. मेवालाल चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को हराया था. राजद प्रत्याशी को कुल 57,243 मत (32.8 %) प्राप्त हुआ था. इस बार उपचुनाव 2021 में राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार को 75,145 वोट( 44.35%) मिले हैं. राजद को यहां इस बार अधिक मत प्राप्त हुआ है. लेकिन जदयू से 3852 मतों के अंतर में फिर हार हुई है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें