18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020 : न हिंसा हुआ न नक्सली अटैक, फिर भी चुनाव के दौरान चली गई 6 जवानों की जान, यहां जानिए कारण

Bihar vidhan sabha chunav 2020 latest : बिहार चुनाव के दौरान अब तक छह जवानों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इनमें सभी जवानों की मौत बीमारी के कारण हुई है, जबकि एक जवान की मौत सड़क हादसे के कारण हुई है.

Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव के दौरान अब तक छह जवानों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इनमें सभी जवानों की मौत बीमारी के कारण हुई है, जबकि एक जवान की मौत सड़क हादसे के कारण हुई है. वहीं चुनाव के दौरान अबतक किसी भी जगह से बड़ी हिंसा या नक्सल अटैक की घटना सामने नहीं आई, जिसके बावजूद आधा दर्जन जवानों की मौत से सवाल उठने लगा है.

इन जवानों की हुई मौत- मिली जानकारी के अनुसार अब तक दो फूज के इलेक्शन में अर्द्धसैनिक बलों किया 6 जवानों की मौत हुई है.

1. ई कुजूर – सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल

2. एचके रविकर – सीआरपीएफ के एएसआई

3. कुमार सिंह – एसएसबी के जवान

4. केआर भाई – बीएसएफ के एसआई

5. मो. रमीजुद्दीन – सैप के जवान

इसके अलावा एक और जवान के नामों की पुष्टि नहीं हुआ है.

तीसरे चरण का चुनाव वाम दलों के लिए महत्वपूर्ण– वहीं तीसरे चरण का चुनाव वामदलों के लिए महत्वपूर्ण है. बिहार चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार गुरुवार की शाम खत्म हो जायेगा. इस फेज में भाकपा-माले के पांच और भाकपा के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे, जिसमें बलरामपुर सीट माले की सीटिंग है, जहां से अभी उसके महबूब आलम विधायक हैं. वहीं, माले के लिए औराई एक ऐसी सीट है, जहां पहली बार मैदान में उतरे हैं. वहीं, भाकपा की दोनों सीटें पुरानी हैं, जहां पिछले विधानसभा में भी उम्मीदवार थे

Also Read: Bihar Election 2020: राजनाथ सिंह के पास ऐसा क्या राज है कि राहुल गांधी किसी को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे? बिहार चुनाव में आक्रामक हुए रक्षामंत्री

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा. 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होगा. अंतिम चरण के रण से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार सरकार के बड़ी संख्या में मंत्रियों और कई दिग्गज नेताओं के चुनावी अखाड़े में उतरे होने के कारण बिहार चुनाव का अंतिम चरण बेहद खास हो गया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें