लाइव अपडेट
एनडीए में सीटों का बंटवारा
बिहार चुनाव के लिए एनडीए में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आईं. जीतन राम मांझी की 'हम' पार्टी को जेडीयू अपने हिस्से से सीट देगी. जेडीयू ने सोमवार को ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही उन्हें सिंबल देना शुरू कर दिया था वहीं भाजपा आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी.
लोजपा के बिहार एनडीए से अलग होने पर भाजपा ने दिया ये कड़ा संदेश
भाजपा ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि एनडीए में सारी बाते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है. पार्टी ने कहा है कि गठबंधन में वही रहेंगे जो नीतीश जी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे. भाजपा ने चिराग पासवान को साफ संदेश देते हुए कहा है कि केंद्र से हटना पड़ेगा, अगर वो नीतीश कुमार का नेतृत्व नहीं स्वीकार्य नहीं करते.
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप रालोसपा में शामिल
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी की सदस्यता ली. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान हुआ.
सीट शेयरिंग की घोषणा तीन बजे
खबर आ रही है एनडीए के तहत बीजेपी-जदयू के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझ गया है. हालांकि अभी बैठक जारी है. बताया गया है कि तीन बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया जाएगा. सीएम आवास पर भूपेंद्र यादव , देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य नेता मौजूद हैं.
RJD ने दागियों की पत्नियों को दिया टिकट!
राष्ट्रीय दल ने अपने प्रत्याशियों पहली सूची के नाम की घोषणा शुरू कर दी है.हालांकि, पूरी सूची की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. पार्टी के कई नेताओं के टिकट कट गए हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने दागियों की पत्नियों को भी टिकट दिया है. जानकारी के मुताबिक, नवादा से दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी तथा संदेश से दुष्कर्म के आरोपित अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को भी टिकट दिया है.
साथ ही बाराचट्टी से समता देवी, बेलागंज से सुरेंद्र यादव, बोधगया से सर्वजीत कुमार, जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया, नोखा से अनीता देवी, जमुई से विजय प्रकाश, रामगढ़ से सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, शाहपुर से राहुल तिवारी, जहानाबाद से सुदय यादव, शेख़पुरा से विजय सम्राट, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ, गोह से भीम सिंह, नवीनगर से डब्ल्यू सिंह अौर ओबरा से ऋषि सिंह को टिकट दिया गया है.
अनंत सिंह को नामांकन भरने की अनुमति
न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद मोकामा के निर्वतमान विधायक अनंत कुमार सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट से अनुमति मिल गई है. खबर है कि वो राजद पार्टी से नामांकन करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज साढ़े 12 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
तेजस्वी यादव के लिए आसान नहीं है बिहार
जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार सुबह वीडियो जारी कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के- लिए आसान नहीं है बिहार की राजनीति.जो काला दौर उनके परिवार ने बिहार को दिया है उसे जनता कभी भूल नहीं सकती.
कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस भी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा मंगलवार सुबह दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बाते करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी से अब किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है. आज कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर फैसला हो चुका है.
हम पार्टी के सात उम्मीदवार, चार पर जीतनराम मांझी के परिवार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हम पार्टी ने अपने सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें से चार पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी और उनके रिश्तेदार चुनाव लड़ेंगे. अब तक की जानकारी के मुताबिक, इमामगंज में जीतन राम मांझी की टक्कर विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से होगी. मखदुमपुर विधानसभा से जीतन राम मांझी के दामाद उतरेंगे वहीं टेकारी से डॉ अनील शर्मा हम प्रत्याशी होंगे.
मखदुमपुर से बदल गए राजद उम्मीदवार
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक सूबेदार दास की जगह सतीश दास को राजद का उम्मीदवार बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सूबेदार दास को बेटिकट हो गये हैं. मखदुमपुर से एनडीए की तरफ से हम के प्रत्याशी मैदान में होंगे.
चिराग पासवान का बिहार के नाम इमोशनल लेटर
चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के लोगों को एक खुला पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी पार्टी का वीजन बताते हुए जदयू के प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील भी की गई है. पत्र में कहा गया है कि जदयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा. सोशल मीडिया पर शेयर इस पत्र में चिराग ने लिखा है कि बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है. 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न है, क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है.
Tweet
BJP और JDU जारी करेंगे सीटों की सूची
जदयू और भाजपा के सीटों की आधिकारिक घोषणा एक दिन और टल गयी. अब इसकी आधिकारिक घोषणा आज मंगलवार को की जायेगी. रविवार की रात दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता देर शाम पटना पहुंचे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चिराग पासवान का बिहार के नाम इमोशनल लेटर, ये अपील कर लिखा- अब हमारे पासे खोने के लिए समय नहीं
बिहार चुनाव पर होगी पूरे विश्व की नजर
सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के बीच बिहार विधानसभा चुनाव विश्व की सबसे बड़ी चुनावी कवायद है और उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
JDU ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को बांटा सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों की स्थिति साफ होने के बाद सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सोमवार को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया गया
पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल राजद में शामिल
अक्टूबर के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इस बीच पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल ने राजद ज्वाइन कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पूर्व सांसद को राजद की सदस्यता दिलायी.
BJP कल कर सकती है प्रत्याशियों घोषणा
बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव व बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस आज देर शाम पटना पहुँचेंगे. कल हो सकती है एनडीए में सीटों के तालमेल और उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा.
बता दें कि शनिवार को महागठबंधन के सीट बंटवारे का ऐलान हुआ था. इसमें राजद को 144, कांग्रेस को 70 और लेफ्ट पार्टियों को 29 सीटें मिली थी. सीट बंटवारे के ऐलान के दौरान महागठबंधन में खींचतान भी दिखी थी.
लालू-राबड़ी आवास के बाहर हंगामा
पटना : राजधानी पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास के बाहर पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान के द्वारा हंगामा किये जाने की खबर है. इमामगंज के पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान ने सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करना चाहते थे.
जदयू से इन उम्मीदवारों को भी मिला सिंबल
पटना : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामानंद मंडल को सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से जदयू का उम्मीदवार बनाया गया है. रामानंद मंडल मुख्यमंत्री आवास से सिंबल लेकर बाहर निकल गये है. वहीं, सत्यदेव सिंह को कुर्था से जदयू का उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि, बेलहर से मनोज यादव को जदयू से सिंबल मिला है और डुमरांव सीट से जदयू की प्रत्याशी अंजुम आरा को बनाया गया है. वे महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष है.
आरजेडी को लगा करारा झटका
आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पालीगंज विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार सुनील यादव ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन करने का एलान किया.
बक्सर सीट भाजपा के खाते में, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का क्या होगा?
खबर सामने आ रही है कि बक्सर सीट एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा के खाते में चली गई है. माना जा रहा था कि हाल ही में जदयू में शामिल पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यहां से चुनवी मैदान में उतरेंगे. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह सीट भाजपा के पाले में है तो लोग कयास लगाने लगे हैं कि क्या पूर्व डीजीपी अब भाजपा में शामिल होंगे.
BJP की सूची का इंतजार
एनडीए में सीटों के बंटवारा की आधिकारिक घोषणा आज होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव व बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस के साथ जेडीयू के दिग्गजों की लगातार बैठकों के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला ले लिया गया है.
जदयू ने इन्हें दिए सिंबल.
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके हिसाब से नीचे लिखे लोगों को सिंबल प्रदान किया गया है.
- मसौढ़ी से नूतन पासवान
- कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा
- बेलहर से मनोज यादव
- नवादा से कौशल यादव
-जमालपुर से शैलेश कुमार
-नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
- जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा
- रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह
- मोकामा से राजीव लोचन
- बरबीघा से सुदर्शन
राजद ने किया उम्मीवारों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
JDU ने किया प्रत्याशियों का ऐलान,
खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में जनता दल यूनाइटेड पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सीएम के आवास पर सिंबल बांटे जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आज सीएम आवास पर उन लोगों को बुलाया गया था जिनका नाम उम्मीदवारी के लिए तय हो गया था. विस्तृत खबर का इंतजार है.
भाजपा अध्यक्ष के आवास पर बैठक जारी
बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर फिर से बैठक हो रही है. बैठक में बिहार से गए नते सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
दागी विधायकों को जदयू नहीं देगी टिकट!
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में सत्ताधारी जदयू किसी दागी विधायक को अपना प्रत्याशी नही बनाएगा. ऐसे नेताओं तक संदेश भी पहुंच गया है. रविवार की रात करीब आधा दर्जन पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के यहां पहुंचकर अपना पक्ष भी रखा. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात जदयू प्रदेश अध्यक्ष के घर कुछ वकील भी बुलाये गए थे.
सीपीआई (एम )ने की उम्मीदवारों की घोषणा
महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मॉर्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने-अपने कुल दस प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.
विभूतिपुर (समस्तीपुर) से अजय कुमार
मांझी (सारण) से सत्येंद्र यादव
मटिहानी (बेगूसराय) से राजेंद्र प्रसाद सिंह
पीपरा (पूर्वी चंपारण) से राजमंगल प्रसाद
भाजपा की आज फिर बैठक
उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए रविवार की शाम बुलाई गई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई घंटे की मंथन के बाद खत्म हो गई लेकिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हो सका. आज एक बार फिर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक होनी है. आज दोपहर बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की संभावना है.
BJP में उम्मीदवारों के नाम तय, आज होगा ऐलान
सूत्रों का कहना है कि भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 65 से 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। पार्टी जल्द ही नामों की सूची को अंतिम रूप देकर उम्मीदवारों का एलान कर देगी. रविवार देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे.
बिहार विधानसभा चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी ने पहले चरण के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, सभी के धर्म में लिखा “बिहारी”
Posted By: Utpal kant