बिहार में मानसून की सक्रियता इन दिनों बनी हुई है. जिसके कारण प्रदेश की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे दर्ज की गयी है. बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दस दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने बिहार के 28 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र पटना ने गुरुवार को प्रदेश के 28 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
बिहार के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज समेत 12 जिलों में आज भारी बारिश के आसार है. राज्य के पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह 12 से 15 किमी प्रतिघंटा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी परिसंचरण में बदलाव के कारण अगले दस दिनों तक बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश के इन जगहों पर ठीक ठाक बारिश हुई है. नवादा, पटना, राजगीर, बिहारशरीफ, एकंगरसराय, इस्लामपुर, पचरुखी, शेरघाटी, बिहटा, नरहट, दाउदनगर, अरियारी, बोधगया, नौहट्टा में अच्छी बारिश हुई है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले दस दिन तक होगी जमकर बारिश, इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में फिलहाल बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. बतादें कि बिहार में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, मंगलवार और बुधवार को रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, जमुई और बांका में बारिश दर्ज की गई है. बुधवार को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. गुरुवार को यानि आज भी आसमान में बादल छाये हुए है